डिगसरा में तालाब पर अतिक्रमण की होड़ खलियान की जमीन पर भू माफिया काबिज - जिम्मेदार तंत्र बेखबर जलालाबाद


मुख्यमंत्री का फरमान डिक्सरा के लोगों पर बेअसर है यहां तालाब की भूमि पर अतिक्रमण की होड़ लग गई है वही खलिहान की जमीन पर अवैध निर्माण कार्य कर लोगों ने अपना कब्जा कर लिया है लेखपाल समेत जिम्मेदार तंत्र बेखबर है समूचे प्रकरण की शिकायत रामअवतार

वर्मा ने मुख्यमंत्री को भेज कर अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग की है गौरतलब हो की ग्राम पंचायत तिलही के उप ग्राम डिकसरा में ग्राम पंचायत की जमीन पर तालाब है बा पड़ोस में ही खलिहान की जमीन अभिलेखों में दर्ज है लेकिन भू माफिया तंत्र ने खलिहान की जमीन पर अतिक्रमण कर मकान आदि बना रखे हैं वही तालाब की जमीन पर आधा दर्जन से अधिक लोग अतिक्रमण कर तालाब को सकरा कर रहे हैं यही

दौर चला तो 1 वर्ष में तालाब का नामोनिशान मिट जाएगा राम अवतार वर्मा ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज करा कर कहां है की क्षेत्रीय लेखपाल की सांठगांठ से तालाब पर गांव के कई लोग अतिक्रमण कर तालाब पर अवैध कब्जा कर रहे हैं रोकने पर झगड़ा करते हैं बरसात का पानी तालाब में जाने पर ब्रेक लगा रखा है जिससे ग्रामवासियों में रोष है रोष है उन्होंने आला अधिकारियों समेत मुख्यमंत्री से गुहार लगाई कि खलिहान तालाब की जमीन से अतिक्रमण हटाया जाए



फोटो तालाब पर अतिक्रमण

No comments:

Post a Comment