शीतलहर सर्दी लगने से नाबालिग किशोर की मौत


बिशुनगढ़ थाना क्षेत्र के धीरपुर ग्राम में उस वक्त कोहराम मच गया है जब एक नाबालिग किशोर की शीतलहर सर्दी लगने के कारण मौत हो गई ग्राम धीरपुर निवासी  बलराम पुत्र अवध विहार उम्र 14 वर्ष नव वर्ष के प्रथम दिवस पर नाबालिग किशोर में सुबह सुबह स्नान कर मंदिर में 

प्रसाद चढ़ाने गया प्रसाद चढ़ाने के बाद उसेअचानक सर्दी लगी सर्दी लगने से बच किशोर गिर पड़ा परिजन उसे आनन-फानन में इलाज हेतु कन्नौज ले गए वहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया बलराम अपने माता-पिता का लाडला बेटा था अचानक उसकी मृत्यु होने पर घर परिवार मोहल्ले में कोहराम मच गया मृतक के पिता  ने बताया शीतलहर सर्दी


के कारण हमारे पुत्र की जान चली गई नववर्ष पर स्नान कर मंदिर में प्रसाद चढ़ाने गया था तभी अचानक तबीयत बिगड़ने पर गिर पड़ा सूचना मिलते ही हम उसे इलाज हेतु ले गए जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया नाबालिक किशोर का शव पहुंचते ही गांव में कोहराम मच गया वहीं माता-पिता  घर परिवार में परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है

No comments:

Post a Comment