अल्पाइन कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन में स्वामी विवेकानंद जयंती पर्व पर प्रतियोगिता


जनपद शामली के कस्बा थानाभवन क्षैत्र के जलालाबाद हाइवे स्थित अल्पाइन कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन में स्वामी विवेकानंद जयंती को धूमधाम से मनाया गया !स्वामी विवेकानंद जी का जन्मदिन यानि 12जनवरी को भारत में हर साल 

(युवा दिवसः )के रूप में भी मनाया जाता हे 


प्रतियोगिता के चलते सभी प्रोफेसर गण उपस्थित रहे!प्राचार्य डॉ सुनील त्यागी, जी प्रबंधक विनीत जी, डायरेक्टर डॉ अरविन्द गुप्ता जी,!

एन एस एस कार्यक्रम अधिकारी डॉ बबीता गोयल जी, प्रवक्ता विधि शरण शालू,,शाइस्ता, चिंकी, हिमांशी, वंदना, सचिन राणा, राहुल राणा इत्यादि !सभी उपस्थित रहे !||एन सी सी व् एन एस एस केडेट्स ने भी. बहुत


अच्छा प्रदर्शण किया |एन एस एस केडेट्स अभिषेक कुमार, अंकित कुमार, मो. साकिब, तालिब, रितिक, वंशिका, सीमा, कृष्ण, अबरार, इत्यादि |केडेट्स ने सभी बच्चो ने अच्छा प्रदर्शण किया एन सी सी केडेट्स. सीनियर विंग से प्रिंस कुमार मोहमद साकिब, शेखर राणा इत्यादि, !प्रवक्ता आरती सैनी ने स्वामी विवेकानंद जयंती के उपलक्ष. में बहुत अच्छी स्पीच दी !एक दिवसीय केंद्र के चलते एन एस एस के विद्यार्थीयो ने विद्यालय में साफ सफाई अभियान चलाया जिसमे विद्यार्थी  प्रीति, शिवम, जिशान, आरिफ, अभिषेक कुमार, ने प्रतिभाग किया !प्रवक्ता -विधि शरण, वंदना   शर्मा, हिमांशी, चिंकी, आरती 
प्रवक्ता -सचिन राणा, राहुल राणा इत्यादि उपस्थित रहे !||| में भाग लिया |सभी बच्चो ने अच्छा prd

No comments:

Post a Comment