कांधला देहात के मुस्तफाबाद प्राथमिक विधालय मे आज 11 वा मतदाता जागरूकता दिवस मनाया गया।


11 वा मतदाता जागरूकता दिवस मनाया----------------------------

आज प्राथमिक विधालय मुस्तफाबाद कांधला देहात में 11 वा मतदाता जागरूकता दिवस मनाया गया ।आज ही के दिन 25 जनवरी 1950 को भारत निर्वाचन आयोग कि स्थापना को गई थी ।इस दिन को भारतीय लोकतत्र के लिए बड़ा महत्वपूर्ण मानते हुए भारत सरकार ने 2012 से 25 जनवरी को हर वर्ष मतदाता जागरूकता दिवस के रूप में मनाने के लिए घोषणा कि थी।इसके लिए SVEEP प्रोग्राम प्रारम्भ किया गया जिसके तहत मतदान के प्रति जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाते है ।इस वर्ष भी स्वीप टीम ने जिले में बहुत सारे प्रोग्राम आयोजित किए।

आज प्राथमिक विद्यालय मुस्तफाबाद में भी जागरूकता दिवस मनाया


गया ।स्टाफ साहित्य सभी उपस्थित ग्राम वासियों ने मतदाता सपथ ग्रहण की।इस अवसर पर शामली में आयोजित प्रोग्राम में डीएम दूरा साजिद अहमद प्रधान अध्यापक/, स्वीप टीम सदस्य  को प्रशस्ति पत्र देकर समनित किया गया ।

शार्दूल सिंह मेहमुदा धर्म प्रकाश स्वेता जैन ,खुशबू ,बबली खान ,विनोद आदि उपस्थित रहें।

2 comments: