यूरिया खाद न मिलने से किसान परेशान


इंदरगढ़ क्षेत्र में यूरिया खाद न मिलने से किसान काफी परेशान है इंदरगढ़ क्षेत्र की साधन सहकारी समिति पर यूरिया खाद ना मिल पाने से किसान

चिंतित है वही किसानों ने बताया इस समय रवि की फसल खड़ी हुई है फसल में यूरिया खाद की आवश्यकता है समय से खाद न मिलने पर खड़ी फसल में नुकसान हो सकता है कई बार सोसाइटी के हम चक्कर काट

चुके हैं वहीं बाहरी दुकानों की बात करें तो वहां पर खुलेआम ₹300 से ₹320 तक बिक्री की जा रही है दुकानों पर कालाबाजारी से किसानों के अरमानों पर पानी फेर रहा है किसानों ने अवगत कराया फसलों में समय

से यूरिया खाद ना मिली तो फसल उत्पत्ति में वृद्धि नहीं हो सकेगी इंदरगढ़ क्षेत्र में यूरिया खाद की बिक्री अवैध तरीके से की जा रही है वहीं सरकारी सोसाइटी पर यूरिया खाद न मिल पाने से हम लोग काफी परेशान हैं

No comments:

Post a Comment