कृषि विज्ञान केंद्र,अनौगी, कन्नौज में आज पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई जी की 96वी जयंती को सुशासन दिवस के रुप में जनपद के सभी विकासखंड के कृषको एवं कृषक महिलाओं के साथ मनाया गया।

 


सर्वप्रथम कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर की गई। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ वीके कनौजिया ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई का जन्म 25 दिसंबर 1924 को ग्वालियर में हुआ था। उन्होंने कहा कि वह देश के तीन बार प्रधानमंत्री बने। वे राजनेता बनने से पहले एक पत्रकार भी थे। तथा देश समाज के लिए कुछ करने की प्रेरणा से पत्रकारिता में आए थे। इस अवसर पर डॉ कनौजिया ने पूर्व प्रधानमंत्री जी की उपलब्धियों का जिक्र किया। जिनसे देश मजबूत हुआ। डॉ कनौजिया ने बताया कि 1998 में वाजपेई सरकार ने राजस्थान के पोखरण में परमाणु परीक्षण कर दुनिया को चौंका दिया था। साथ ही स्वर्णिम चतुर्भुज योजना, सर्व शिक्षा अभियान जैसी कई योजनाएं संचालित की गई। इस अवसर पर सभी किसानों ने देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी की "मन की बात" के कार्यक्रम का प्रसारण बड़ी ही शालीनता के साथ सुना। प्रधानमंत्री की उद्बोधन सुनने के पश्चात् किसानों ने कहा कि जो कृषि विधेयक सरकार ने लागू किए हैं। वह बहुत ही किसान हितैषी हैं तथा निश्चित तौर पर किसानों की आय दोगुनी होगी। इस अवसर पर केंद्र के वैज्ञानिक डॉ अमर सिंह ने आए हुए सभी  कृषक अतिथियों को धन्यवाद दिया तथा कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर खलील खान ने किया। इस अवसर पर अमरेंद्र यादव, प्रदीप कटियार, राजबहादुर,राम कुमार सहित जनपद के प्रगतिशील किसान जयचंद सिंह, कुलदीप सिंह, भगवानदीन, राहुल सहित लगभग 250 से भी अधिक किसान उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment