कृषक श्री रामनाथ निवासी देवा पट्टी कन्नौज को विजेता के रूप में एक ट्रेक्टर दिया गया।

 


आज दिनांक 25 दिसम्बर 2020 को मा0 पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व0 श्री अटल बिहारी बाजपेयी जी की जयंती के अवसर पर मंडी समिति

कन्नौज मविन उपहार योजना के अंतर्गत प्रदर्श की मंडी में धान एवं अन्य फसलों की बिक्री हेतु आने वाले कृषकों को कूपन दिए जाते हैं, जिस

आधार पर लकी ड्रा के माध्यम से कमिश्नरेट में लॉटरी निकाली जाती है, जिसमें आज जिलाधिकारी श्री राकेश कुमार मिश्र द्वारा जनपद के कृषक श्री रामनाथ निवासी देवा पट्टी कन्नौज को विजेता के रूप में एक ट्रेक्टर

दिया गया। 

          इस मौके पर जिलाधिकारी ने लगभग 40 कृषकों की उपस्थिति में सभी को कृषि के क्षेत्र में अपने बहुमूल्य योगदान हेतु इसी प्रकार उच्च


कार्य करने एवं अन्य छोटे कृषकों को भी इसी प्रकार बढ़ाने हेतु मार्गदर्शन भी दिया।

         कार्यक्रम के दौरान उपजिलाधिकारी सदर व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

....... जिला सूचना कार्यालय कन्नौज द्वारा प्रसारित .......

No comments:

Post a Comment