शामली नपा पूर्व चैयरमेन अरविंद संगल ने किया निःशुल्क कंप्यूटर कोर्स कैम्प का उद्द्घाटन ।


आज कोरोना महामारी के कारण  जब स्कूल कॉलेज बंद पड़े हैं बच्चों के पास समय है कि वह कंप्यूटर और अन्य टेक्निकल शिक्षा प्राप्त कर सके ।

करोना के समय इस कंप्यूटर और टेक्निकल शिक्षा के कारण ही बच्चों की पढ़ाई भी संभव हो पाई है इसलिए आज निशुल्क कंप्यूटर शिक्षा के इस कैंप का उद्घाटन करते हुए मुझे अत्यंत प्रसन्नता हो रही है


 उक्त विचार श्री खाटू श्याम मानव सेवा चैरिटेबल फाउंडेशन द्धारा निःशुल्क कंप्यूटर कोर्स और इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स का शुभारंभ करते हुए शामली के वरिष्ठ समाज सेवी और निवर्तमान चेयरमैन नगर पालिका परिषद शामली  श्री अरविन्द संगल जी ने व्यक्त के किए और साथ में निःशुल्क  कॉपी वितरण कर  बच्चो का मनोबल बढ़ाया  ।


सभी बच्चो को शुभकामनाएं देते हुए   उन्होंने बताया की संस्था द्धारा यह सरहानीय कार्य है और यह कैम्प लगभग 45 दिनों तक चलेगा जिसमे 900 बच्चो को कंप्यूटर शिक्षा व इंग्लिश स्पीकिंग बिलकुल निःशुल्क कराया जायेगा और इसके उपरांत बच्चो को सर्टिफिकेट भी दिया जायेगा जिसमे सहयोगी संस्था किरण ग्रुप ऑफ़ फ्यूचर ट्रस्ट भी है और साईं कंप्यूटर इंस्टिट्यूट हनुमान रोड पर यह कोर्स कराया जा रहा है  श्री खाटू श्याम मानव सेवा चैरिटेबल फाउंडेशन ने अरविंद संगल जी का फाउंडेशन के राष्ट्रीय संस्थापक अध्यक्ष मुकुल नामदेव ने अपने पदाधिकारी राष्ट्रीय संघठन सचिव विजय सिंह बिष्ट , प्रदेश संघठन सचिव सुशील कपिला , मनीष कपिला , विपिन रणावत , प्रीति आदि के साथ मिलकर स्वागत किया |

No comments:

Post a Comment