झिंझाना 18 दिसंबर। कड़कड़ाती ठंडी रात्रि की ओस पहली बार बर्फ की चादर में तब्दील होने पर शुक्रवार को कटिली ठंडी सुबह ने जनमानस को पाले का एहसास कराया। और खेत खलियानों में पहाड़ों जैसी बर्फीली चादर का मनोरम नजारा देखने को मिला। हालांकि दिन भर चमकदार तेज धूप रहने से लोगों को राहत मिली।

 


ठंडी सुबह में जम गई ओस की बूंदे



मनभावन पहाड़ों सा लगा नजारा



 सर्दी में आज पहले शुक्रवार को पाले का मनोरम नजारा लोगों को देखने को मिला। बीती रात्रि कड़कड़ाती ठंड में खेत खलिहानों में पड़ी गन्ने की पत्तियों एवं सड़क किनारे पर ओस की बूंदे, गिरते तापमान से ठंडी होकर बर्फ में बदल जाने पर सफेद चांदनी की तरह से चमकदार बन रही थी। जिससे पहाड़ों का सा नजारा झलक रहा था। और कटीली सुबह पाले के असर से लोगों को जबरदस्त ठंड महसूस हुई। हालांकि सूर्य की तेज धूप की चमक के बाद मौसम दिनभर साफ और ठंडा रहा।

प्रेम चन्द वर्मा

No comments:

Post a Comment