ब्लॉक संसाधन केन्द्र जलालाबाद पर समस्त प्रधानाध्यापक/इंचार्ज प्रधानध्यापको की बैठक खण्ड शिक्षा अधिकारी ओम प्रकाश वर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुयी।

 


बैठक में उपस्थित समस्त प्रधानध्यापको को विद्यालयों में 14 पैरामीटर बिंदुओं पर कायाकल्प के अंतर्गत पूर्ण कराए गये कार्यो पर चर्चा करते हुये अवशेष बिंदुओं को प्रशासनिक अधिकारी ए डी ओ एवँ ग्राम पंचायत सचिव से मिलकर अतिशीघ्र पूर्ण कराने के लिये निर्देशित किया। इसके अतिरिक्त प्रत्येक विद्यालयों में ग्रीन व्हाइट बोर्ड व पुस्तकालय हेतु एक अलमीरा को कम्पोजिट ग्रान्ट से क्रय करने एवँ जिन विद्यालयों में अभी तक मल्टी हैंड वाश की सुविधा नहीं है ऐसे विद्यालयों में पेयजल व्यवस्था के अनुसार मल्टी हैंड वाश हेतु एक पानी की टँकी व हाथ धोने के लिये कमसे कम पाँच छः टोंटियों की पाइप में फिटिंग कराकर वैकल्पिक व्यवस्था को कम्पोजिट ग्रान्ट से अति शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये साथ ही कोविड 19 के अंतर्गत मध्यान्ह भोजन की द्वितीय किश्त का धन छात्रों के अभिभावकों के खातों में प्रेषित करने के लिये सम्बंधित प्रक्रिया को पूर्ण करते हुये प्रत्येक बच्चे के अभिभावकों को प्राधिकार पत्र उपलब्ध कराते हुये उन्हें शासन द्वारा निर्धारित मात्रा में 49 दिवस का राशन उपलब्ध कराने के लिए भी निर्देश दिये गए और शैक्षिक सत्र  2020-2021 में अभी तक ड्रेस व स्वेटर से वंचित छात्र छात्राओं का विवरण साइज के अनुसार शनिवार तक प्रत्येक दशा में विद्यालयवार कार्यालय को उपलब्ध कराने के लिये निर्देशित किया गया इसके उपरान्त समस्त प्रधानध्यापको को ई पाठ शाला को सुचारू रूप से संचालन करते हुये अधिक से अधिक छात्रों/ अभिभावकों से प्रत्येक दिन सम्पर्क करते छात्रों को घर पर शिक्षण कार्य को समयबद्ध पूर्ण कराने पर जोर दिया साथ ही प्रधानध्यापको को निर्देशित किया गया कि मोहल्ला ई पाठशाला हेतु 10 जनवरी तक कार्य योजना बनाकर बी आर सी पर जमा करें जिससे उस पर विचार विमर्श करते हुये इसका संचालन विधिवत कराया जासके।अन्त में विभाग द्वारा ऑनलाइन निष्ठा व अन्य प्रशिक्षण को निर्धारित समय सारिणी के अन्दर पूर्ण करने के लिये सभी प्रधानध्यापको, शिक्षकों,शिक्षा मित्रों व अनुदेशकों को निर्देशित किया।इस अवसर पर ए आर पी सत्य पाल यादव व ब्लॉक अध्यक्ष व संकुल प्रभारी जावेद अहमद, रामऔतार, राकेश, मनोज, धर्मेन्द्र,अवध नरायन, विजय सिंह, आशीष मिश्रा, आजम खां, संजय कटियार, रघुवीर, प्रदीप यादव,वसीम खां,रेनू कमल, अमिता कटियार, निशा, रेखा स्नेह लता, प्रिया बघेल, आकांक्षा अवस्थी सहित तमाम शिक्षक,शिक्षिकाएं उपस्थिति रही।*

No comments:

Post a Comment