जिला सिरसा के गांव चक साहिबा गांव में ठेकेदार की लापरवाही के चलते पेयजल का संकट गहराया


 गांव में पीने के पानी की सप्लाई के लिए नई पाइप लाइन डाली जा रही है नीचे वाली पाइप पर पुरानी जिनमें पानी पीने के पानी की सप्लाई चालू हो सकती है ठेकेदार के   अड़ियल रवैय के चलते आज पांच-छह दिन से गांव में पानी नहीं आ रहा जिसे  सभी ग्रामवासी पीने के पानी से वंचित हो रहे हैं ना ही विकल्प के तौर पर पानी का टैंकर वगैरह लगवाया है ताकि ग्रामीणों को पानी मिल सके ठेकेदार प्रवीण कुमार से बात करने पर वह कह रहा हम भी 10, 12 दिन और पानी नहीं आएगा उसने लेबर के मात्र दो आदमी रख रखे हैं काम को बिल्कुल  ढीलापन से किया जा रहा है और प्रत्येक कनेक्शन के पांच ₹500 भी ले रहा है ठेकेदार से बात करने पर कहता है जो करना है मेरा कर लो मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता जिससे  सभी ग्रामवासी को और   पशु को पीने के पानी  ना होने के कारण दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है 

समझो भारत न्यूज़ से क्राइम रिपोर्टर हरजिंदर सिंह रानिया

No comments:

Post a Comment