शामली वास्तव में दान की नगरी है यहां की समाजसेवी संस्थाओं को जब भी कुछ कार्य के लिए आह्वान किया जाता है तो वह सब मिलकर समाज सेवा के उस कार्य को पूर्ण कर देते हैं । आज जिला जेल के लिए दो सौ कंबल शामली से भेजने का हमने विचार किया एक बार कहने से ही विभिन्न सामाजिक संस्थाओं में इस कार्य को पूर्ण कर दिया , इसमे 51 कंबल जिला जेल के लिए , सेवा भाव को मन में रखकर दोआब परिवार ने देकर बड़े पुण्य का काम किया ।


उक्त विचार मुख्य अतिथि जिलाधिकारी श्रीमती जसजीत कौर ने लायंस क्लब दोआब द्वारा कलेक्ट्रेट प्रांगण में कम्बल वितरण समारोह का शुभारंभ करते हुए व्यक्त किए ।

विशिष्ट अतिथि निवर्तमान चेयरमैन अरविन्द संगल ने उन्हें जिला जेल के लिये कम्बल भेट करते हुए क्लब की कार्यविधि के विषय मे बताया ,

क्लब अध्यक्ष सीमा गर्ग  इस अवसर पर बताया की भविष्य में भी कोई सेवा कार्ये होगा तो  सभी सदस्यों के सहयोग प्रदान से पुनः सेवा कार्य किये जायेंगे ।


 कार्यक्रम का संचालन क्लब के सचिव लायन रजत अग्रवाल ने किया ।

 कार्यक्रम में  पवन संगल  , सुशील श्रीवास्तव, अनुज गौतम रजनीश अग्रवाल , मधु अग्रवाल ,  रजत अग्रवाल, मंजु अग्रवाल , मीनू संगल , अजय गर्ग ,सीमा गर्ग , सचिन गोयल, अमित गोयल,नीरज गर्ग,अजय बंसल, अजय श्रीवास्तव , राजेश तयाल ,


आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे ।

क्लब सचिव लायन रजत अग्रवाल ने कार्यक्रम समाप्ति पर धन्यवाद प्रस्ताव करते हुए जिलाधिकारी स्टेनो अरोरा जी व सभी कर्मचारियों का प्रांगण उपलब्ध कराने व उत्तम व्यवस्था कराने  के लिए व सभी प्रोजेक्ट चेयरमनो का हार्दिक धन्यवाद दिया । 


लायन रजत अग्रवाल

सचिव

लायंस क्लब दोआब शामली

No comments:

Post a Comment