30 साल बाद माइनर की टेल तक पहुंचा पानी किसानों के चेहरे पर खुशी,योगी सरकार को दिया धन्यवाद


झिंझाना 14 दिसंबर। लगभग 30 साल बाद माइनर में टेल तक पानी पहुंचने पर किसानों के चेहरे खिल गए हैं। गांव की बेटी अनु सरोहा सहित ग्रामीणों ने सीएम का आभार व्यक्त किया है

        निकट के गांव दरगाहपुर निवासी साधारण किसान सुदेसपाल सरोहा की प्रेरणा पर बेटी अनु सरोहा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा जारी हेल्पलाइन पर गांव की माइनर में पानी न पहुंचने की शिकायत दो वर्ष पूर्व की थी। अथक प्रयासों के बाद शासनादेश पर सिंचाई मंत्री


ने सुध ली और क्षेत्रीय एसडीओ सुंदर लाल मनीसी को इस समस्या के निस्तारण का जिम्मा सौंपा था। एस डी ओ ने पूरी निष्ठा के साथ माइनर का खुदाई अभियान चलाया और बीच की रुकावटों को दूर करा कर टेल तक पानी बीते वर्ष ही पहुंचाया था। जो फिर बंद हो गया था। लेकिन बेटी सरोहा ने हार नहीं मानी। और एसडीओ ने पुनः बीच की रुकावटों को दूर किया। जिस पर लगभग 25-30 वर्ष बाद रविवार 13 दिसंबर को टेल

तक पानी पहुंचने पर क्षेत्रीय किसानों के चेहरे खिल उठे हैं। किसानों ने इस समस्या का अंत होने पर एसडीओ एवं मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया है। ग्रामीणों ने स्पष्ट बताया कि बीते 25-30 वर्षों से क्षेत्रीय किसान सिंचाई के लिए परेशान था। प्रदेश की योगी सरकार की स्पष्ट नीति से ही इस समस्या का अंत हो सका है।

  एस डी ओ सुंदर लाल मनीसी ने बताया कि शासनादेश पर वर्ष 2016 में सलेमपुर से लेकर विकासखड ऊन के सभी मैनरो में टेल तक पानी पहुंचाने का निर्देश मिला था। जिस पर लगातार कार्य कर ब्लॉक ऊन के गांव खेड़ी, दभेडी, सिंगरा, एवं दरगाहपुर आदि सभी की मैनरो में टेल


तक पानी पहुंचने का कार्य पूरा हो गया था। लेकिन 2 माह से कार्य के चलते पानी नहीं छोड़ा गया था। अब पानी छोड़ा गया है। लगभग 12 घंटे में ही पानी टेल तक पहुंच रहा है। हां गांव दरगाह पुर में बीते 20-25

सालो से माइनर में पानी नहीं मिल रहा था। लेकिन अब लगातार मिला करेगा। ग्रामीण तेजपाल, परविंदर,भोपाल, पूर्व प्रधान के बेटे वीरेंद्र सरोहा,अंकुर, विसू ,बिल्लू आदि ने माइनर में टेल तक पहली बार पानी आने पर सरकार की खुलकर प्रशंसा की है। और अनु सरोहा ने तो पानी आने पर गुलदाने के प्रसाद का वितरण कर खुशी मनाई है।

                         प्रेम चन्द वर्मा

No comments:

Post a Comment