पंचायत चुनाव लड़ने के दस्तावेज :-


1- आधार कार्ड

2- वोटर आईडी कार्ड

3- बच्चों की जानकारी वाला शपथ पत्र जिसमें 2 से ज्यादा बच्चे ना हो( तहसील से बनेगा)

4- पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र (थाने से व ऑनलाइन)

5- मूल निवास पत्र ऑनलाइन

6- संपत्ति का घोषणा पत्र जिसमें चल व अचल संपत्ति का विवरण हो( तहसील से)

7- जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन

8- जमानत राशि

9- शौचालय संबंधित प्रमाण पत्र (तहसील से)

10-  शैक्षिक योग्यता

सभी उम्मीदवार अभी से अपने डॉक्यूमेंट तैयार कर लेंगे ताकि चुनाव के समय कोई कमी ना रह जाए पर्चा कैंसिल ना हो पाए इसलिए अभी से सारी तैयारियां करके चलें।

No comments:

Post a Comment