जिला दिव्यांगजान सशक्तिकरण अधिकारी अंसुल चौहान द्वारा जिला शामली के दिव्यांग जनों के कल्याण हेतू लिलोंन में दिव्यांग बंधु कमेटी की बैठक आहूत की

 


जनपद शामली जिला दिव्यांग  दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी द्वारा जिले के दिव्यांग जनों के कल्याण हेतु दिव्यांग बंधु कमेटी की बैठक

विकासखंड शामली के अंतर्गत आने वाले गांव लिलोंन में आज जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी द्वारा जिले के दिव्यांग जनों के कल्याण हेतु दिव्यांग बंधु कमेटी आहूत की और कमेटी के सदस्यों के साथ दिव्यांग जनों के कल्याण हेतु विचार विमर्श किया उन्होंने बताया कि दिव्यांग जनों के कल्याण हेतु प्रथम बार ऐसी मीटिंग हो रही है जिसमें

जिले के लगभग 20 गांवों से लगभग 40 50 दिव्यांग जन उपस्थित रहे आहूत कमेटी में जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी ने दिव्यांग जनों को काफी प्रेरित किया इस दौरान जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी अंशुल चौहान ने बताया कि यह जनपद में एक नई पहल है

और  इसके तहत हर गांव में एक दिव्यांगजन जो  जागरुक है तथा चलने फिरने में जिस को खासी दिक्कत नहीं है वह दिव्यांग मॉनिटर बन सकता है जनपद के सभी गांवों में एक मॉनिटर चुना जाएगा मॉनिटर के पास गांव के समस्त दिव्यांग जनों का ब्योरा होगा उनके नाम उनका पता मोबाइल

नंबर यह सब एक रजिस्टर में दिव्यांग मॉनिटर करेगा और इन दिव्यांग जनों को जो भी समस्या है उसको उनको भी रजिस्टर में नोट करेगा ऐसे में जब तरह-तरह की दिव्यांग जनों की समस्या चिन्हित हो जाए तो दिव्यांग मॉनिटर व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से या अन्य किसी भी स्रोत से दिव्यांगजन अधिकारी को उन समस्याओं से अवगत कराएगा दिव्यांग

जनों के जीवन में बहुत सी समस्याएं हैं और उन समस्याओं का अंत तक हो सकता है जब दिव्यांगजन खुद भी इस बारे में पहल करें और सामने ग्रुप से अपनी समस्याओं को अधिकारी के सामने रखें जिले के बहुत से दिव्यांगजन ऐसे हैं जिनको समय पर राशन नहीं आधार कार्ड आयुष्मान कार्ड लोन लेने ड्राइविंग लाइसेंस नहीं रेल में यात्रा करने के लिये रेल पास, किसी प्रमाण पत्र जाति प्रमाण पत्र मूल निवास सहित समस्त आदि

समस्याओं का निराकरण मॉनिटर के माध्यम से गांव में इन समस्याओं का चिंतन कर किया जाएगा और उनको जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी के सामने प्रस्तुत किया जाएगा जिले में से आभार गांव से हर दिव्यांग मॉनिटर इन समस्याओं को दिव्यांगजन अधिकारी के सामने प्रस्तुत करेगा तो समस्याओं का विश्लेषण करते हुए सूची बनाई जाएगी और संबंधित विभाग से उन समस्याओं का निस्तारण कराया जाएगा इसके अतिरिक्त जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी अंशुल चौहान ने बताया कि अभी तक ऐसी 30 मॉनिटर चुन लिए गए हैं व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु किया जा रहा है अगर कोई दिव्यांगजन इस तरीके का मॉनिटर बनना चाहता है तो वह व्हाट्सएप के माध्यम से 87914 91011 पर अपना आधार कार्ड दिव्यांगजन प्रमाण पत्र अपने गांव का नाम भेज दे जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी ने दिव्यांग जनों के हित हेतु ही दिव्यांगजन हेल्पलाइन नंबर शुरू किया है जिसके माध्यम से दिव्यांग माने जा रहे हैं जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी ने जिले में दिव्यांग जनों की यूनियन बनाने की भी बात कही जिसमें जिले का एक अध्यक्ष होगा और ब्लॉक स्तर पर भी अध्यक्ष होंगे जिला दिव्यांग अधिकारी सम्मानित की इस पहल से दिव्यांग जनों में खुशी की लहर है ऑफ दिव्यांग जनों को महसूस होने लगा है कि उनकी समस्या जल्दी खत्म होने वाली है जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी की नई पहल की सभा में उपस्थित गांव के सम्मानित सदस्यों ने भी काफी स्वागत किया और जिले के नौजवान अधिकारी की तहे दिल से प्रशंसा की सभा का संचालन कर रहे सूर्यकांत जी व अन्य ग्रामीण जनों ने जिले से आए अधिकारी का फूल मालाओं से स्वागत किया और मीटिंग में विभिन्न गांव से आए दिव्यांग भाइयों का आभार व्यक्त किया।

No comments:

Post a Comment