जनपद शामली के कस्बा कांधला थाना क्षेत्र कांधला मोहल्ला खेल वार्ड नंबर 9 मैं निकट निराकार मंदिर के आसपास में 6 नए कोरोनावायरस
केस मिलने से मचा हड़कंप, जिस समय 6 नए कोरोनावायरस पोजेटिव केस की जानकारी स्वास्थ्य विभाग व उच्च अधिकारियों तक पहुंची तो विभाग में हड़कंप मच गया! जिससे स्वास्थ्य विभाग की टीम तुरंत मौके
पर पहुंचे ! पाए जाने वाले कोरोनावायरस पॉजिटिव व्यक्तियों को एंबुलेंस में बैठा कर कोविड-19 हॉस्पिटल झिंझाना शिफ्ट कर दिया गया! जिसको देख मोहल्ला खेल में कोरोना की जांच चली हुई है! वह देहरा कटिंग का कार्य भी प्रगति पर है! इस बड़ी खबर से कस्बे में सनसनी फैली हुई है! जिससे लोगों के अंदर भय का माहौल बना हुआ है! एक बार फिर कस्बा वासी सोचने पर हुए मजबूर क्योंकि घर में रहना ही सुरक्षित है!
No comments:
Post a Comment