मुलतानी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट ( रजि0 ) संस्था के वाईस चैयरमेन द्वारा सोशल साईट्स पर मान-सम्मान को ठेस पहुँचाने वाले व्यक्ति के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज करायी।


ट्रस्ट के वाईस चैयरमेन हाजी मोहम्मद इकबाल क़ाज़ी ने रिपोर्ट में बताया कि प्रार्थी सामाजिक एवं राजनीतिक पृष्ठभूमि का व्यक्ति होकर देशहित राष्ट्रहित व समाज के कार्य विगत 25 वर्षों से निस्वार्थ भाव से जान सेवार्थ कार्य करता आ रहा हूँ । मुझ प्रार्थी के जन सेवार्थ कार्यो को देखते हुए मुझे कांग्रेस पार्टी ने अजमेर संभाग के अध्यक्ष व जिला कॉंग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के जिला अध्यक्ष पद  पर मनोनीत कर रखा  है साथ ही मुझ प्रार्थी को देवस्थान एवं वक्फ सम्पति संरक्षण बोर्ड जयपुर का प्रदेशाध्यक्ष एवं मुलतानी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट ( रजि0) संस्था नई दिल्ली  का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं सुल्तानुल हिन्द मेमोरियल सेवा सोसाइटी  भीलवाड़ा का कोषाध्यक्ष अजमेर संभाग पीस निशन अध्यक्ष व उदयपुर प्रभारी मुलतानी अहिगरान सेवा  सोसाइटी भीलवाड़ा के पदों नियुक्त कर रखा है । 

कुछ व्यक्ति मुझ प्रार्थी द्वारा सामाजिक सोहार्द्ध निरंतर किए जाते है इसी कारण कुछ व्यक्ति मेरे इन राजनीति एवं सामाजिक कार्यो से जलन रखते है । तथा  मेरे द्वारा देशहित के सामाजिक सोहार्द्ध के हिंदू मुस्लिम एकता के कार्य किए जाते हैं उन पर ऐसे लोग मुझे प्रताड़ित कर सामाजिक 

सोहार्द्ध के मेरे कामों को कट्टरता में परिवर्तन करने के लिए दबाव डालते हैं यह लोग मुझसे सामाजिक द्वेषता रखते है  


यह कि मुझे प्रार्थी द्वारा दिनांक 12-11- 2020 को" मुल्तानी- डे" मनाने जाने के लिए जो मुल्तानी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट ( रजि0 )  दिल्ली के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने एक पोस्टर भेजा जिसे मुझ प्रार्थी ने कल दिनांक 02-09 2020 को सोशल मीडिया के माध्यम से समाज के व्हाट्सएप ग्रुप फेसबुक ट्विटर आदि पर डाला जिससे हमारे समाज की एक व्हाट्सएप ग्रुप "एकता ग्रुप' जो भीलवाड़ा से संचालित होता है जिसने भी डाला जिसमें एकता ग्रुप के मेंबर अब्दुल जब्बार पीथास वाला जिसके मोबाइल नंबर 96286 03177 ने मुझ प्रार्थी के संदर्भ में अनरगल बातें लिखी तथा मुझे फर्जी और फ्रॉड कह कर के भी संबोधित किया और काफी अनरगल बातें लिखी जिससे मुझ प्रार्थी के मान- सम्मान को काफी क्षति एवं  ठेस  पहुंची कई लोगों ने अब्दुल जब्बार पीथास वालों को समझाया परंतु अभियुक्त समझने को आमादा नहीं था तथा अग्रेसिव होकर मुझ प्रार्थी के बारे में एकता ग्रुप व अन्य ग्रुप मुल्तानी ग्रेट गुजराती में भी अनर्गल बातें लिखी जिससे मेरे  मान सम्मान को ठेस पहुंची कल सांय काल भी जब मैं प्रार्थी अपने घर जा रहा था तब मजदूर संग सेशन कोर्ट रोड के यहां मुझ प्रार्थी को अभियुक्त अब्दुल जब्बार पिथास वाला ने रोका और कहा कि मैं तुम्हारा जीना हराम कर दूंगा बहुत राजनीति तुम ने कर ली है कांग्रेस में बदनाम करके तुम्हारी सारी पोस्टों से हटवा लूंगा इस पर मैंने अभी उससे पूछा कि मैंने तुम्हारा क्या बिगाड़ा है इस पर अभियुक्त ने कहा कि तुमने राजनीति में बड़ा नाम काम लिया है कमा लिया है और हमारी राजनीति को तुमने बट्टे बिठा दिया है।  तुम्हारी राजनीति के चक्कर के में हमें घर में बैठा दिया है अब मैं तुम्हें इन सभी पोस्टों से हटा कर ही


दम लूंगा तुम्हारी राजनीति बीच में आ जाने के कारण मुझे ₹50000 का नुकसान हुआ जो मुझे अदा कर दो नहीं देने पर मैं तुम्हें समाज में हर जगह बदनाम कर दूंगा। और मैं उसे समझाने लगा तो अभियुक्त एग्रेसिव हो गया और उसने मेरा गिरेबान पकड़ लिया तब मेरे साथ मौजूद अब्दुल रऊफ ने बीच-बचाव के किया और मुझे छुड़वाया तो अभियुक्त एलानिया धमकी देते हुए चला गया कि तुम्हें बाद में देख लूंगा और चला गया इस तरह अभियुक्त मुझ प्रार्थी के साथ द्वेषतापूर्ण  कमेंट करके एवं मुझे राह चलते हुए रोककर मारपीट करने का प्रयास किया अभियुक्त का परिवार इस तरह का आदतन अपराधी है। इसके परिवार द्वारा पूर्व में भी सोशल मीडिया पर समाज व धर्म को लेकर कमेंट की है जिसको लेकर भी काफी विवाद हुए हैं अभियुक्त अब्दुल जब्बार द्वारा ग्रुपों में डाले गए कमेंट के स्क्रीन शॉट के प्रति संलग्न है   

अतः श्रीमान से निवेदन है कि अभियुक्त अब्दुल जब्बार पिथास वाला के विरुद्ध मुझ प्रार्थी के मान सम्मान को ठेस पहुंचाने द्वेषतापूर्ण अग्रेसिव होकर मारपीट करने एवं अवैध रुपयों की मांग तांग करने का मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्यवाही फरमावे। इस पूरे प्रकरण की जानकारी मेरे द्वारा मुलतानी समाज चैरिटबल ट्रस्ट ( रजि0 ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ज़मीर आलम जी को फोन के माध्यम से दे दी गयी है। उन्होंने बताया कि रास्ट्रीय अध्यक्ष ने अभियुक्त के विरुद्ध मानहानि का मुकदमा भी चलाये जाने की बात कही 


No comments:

Post a Comment