शामली के वरिष्ठ पत्रकार को अवैध हिरासत में लेने का मामला गरमाया NHRC व प्रेस काउंसिल में शिकायत

शामली पुलिस ने उत्तरप्रदेश के अमरोहा जनपद से मीडिया सेंटर ऑफ शामली के अध्यक्ष व शाह टाइम्स शामली के प्रभारी वरिष्ठ पत्रकार राव राफे खाँ को हिरासत में ले लिया है। उनके भाई ने रास्ट्रीय मानव अधिकार आयोग व प्रेस कॉउंसिल को शिकायती पत्र भेजकर शामली पुलिस पर अपने भाई को अवैध हिरासत में लिए जाने का आरोप लगाया है। बताया जाता है कि कुछ समय पहले शामली के थानाभवन कोतवाली में एक महिला द्वारा दुष्कर्म का आरोप लगाया था। जबकि इस महिला के 164 के बयान में इस पत्रकार का नाम नही लिया इसके बावजूद भी शामली पुलिस वरिष्ठ पत्रकार के उत्पीड़न में जुटी रही । कई बार उनके घर पर दबिश दी गयी । जिसकी शिकायत प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया में की गई प्रेस कॉउंसिल में यह मामला दर्ज़ हो गया और इसकी सुनवाई भी अभी चल रही थी। कि यकायक पुलिस ने अमरोहा जनपद के थाना जोया इलाके में दबिश देकर वरिष्ठ पत्रकार राव राफ़े खां को हिरासत में ले लिया । पुलिस की इस कार्यप्रणाली पर मुजफ्फरनगर व शामली के पत्रकारों में रोष देखने को मिला । मीडिया सेंटर ऑफ शामली की आपातकालीन बैठक में पुलिस के इस कृत्य की निंदा करते हुए तत्काल रिहाई व दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की गई है।

No comments:

Post a Comment