अधिकारियों को कहा शिकायतों को सही समय पर समीक्षा होनी चाहिए और जांच मैं पारदर्शी व निसावारथ भाव जनता की सेवा होनी चाहिए माननीय मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री जी सेवा ही संगठन के प्रति आस्था रखते हैं डॉक्टर खुराना ने कहा ज्यादातर शिकायतें खाल से सम्बन्धित आती है जो खाल 20साल या अधिक हो गए हैं उन पर
विराम लगा है जो जो विभागीय नियमानुसार आते उनका कार्य चालू है उसकी सिंचाई विभाग सेवाएं दे रहा है मनहोर सरकार सबका साथ सबका विकास के रूप में कार्यरत हैं अभी अभी गांव महमदपुरिया मैं व्यामशाला का उदघाटन हुआं है रानीया मण्डल के लिए युवा पीढ़ी के लिए व आमजन के लिए व्यायाम बहुत जरूरी है इस मौके पर सिरसा डिवीजन से सिंचाई विभाग के विनोद कुमार केनाल गार्ड ,युवा नरेश लालका वअनय मौजूद रहे
विराम लगा है जो जो विभागीय नियमानुसार आते उनका कार्य चालू है उसकी सिंचाई विभाग सेवाएं दे रहा है मनहोर सरकार सबका साथ सबका विकास के रूप में कार्यरत हैं अभी अभी गांव महमदपुरिया मैं व्यामशाला का उदघाटन हुआं है रानीया मण्डल के लिए युवा पीढ़ी के लिए व आमजन के लिए व्यायाम बहुत जरूरी है इस मौके पर सिरसा डिवीजन से सिंचाई विभाग के विनोद कुमार केनाल गार्ड ,युवा नरेश लालका वअनय मौजूद रहे
No comments:
Post a Comment