झिंझाना 23 जुलाई । कोरोना को लेकर सामूहिक रूप से झूला
झूलन का कार्यक्रम तो नहीं हो सका अपितु महिलाओं ने परिवार में झूला झूल कर पींग बढ़ाई।
आज गुरुवार को हरियाली तीज का पर्व उत्साह पूर्वक मनाया गया।
जिसमें महिलाओं ने घर में पकवान बनाकर सास ,ननंद ,भावज या
जेठानी को बायना खिलाकर अपने बच्चों एवं परिवार की सुख
समृद्धि की कामना करते हुए आशीर्वाद लिया। तीसरे पहर परिवारों के साथ महिलाओं व बच्चों ने झूला झूल कर पींग बढ़ाई एवं मनमोहक गीतों के साथ झूला झूलन का पर्व मनाया और एक दूसरे को हरियाली तीज की शुभकामनाएं दी।
प्रेम चन्द वर्मा
झूलन का कार्यक्रम तो नहीं हो सका अपितु महिलाओं ने परिवार में झूला झूल कर पींग बढ़ाई।
जिसमें महिलाओं ने घर में पकवान बनाकर सास ,ननंद ,भावज या
जेठानी को बायना खिलाकर अपने बच्चों एवं परिवार की सुख
समृद्धि की कामना करते हुए आशीर्वाद लिया। तीसरे पहर परिवारों के साथ महिलाओं व बच्चों ने झूला झूल कर पींग बढ़ाई एवं मनमोहक गीतों के साथ झूला झूलन का पर्व मनाया और एक दूसरे को हरियाली तीज की शुभकामनाएं दी।
प्रेम चन्द वर्मा
No comments:
Post a Comment