थाने के माध्यम से दी नगर में कोरोना ने दस्तक मुंशी की कोरोना पोस्टिव रिपोर्ट आने से थाने में मचा हड़कंप

थाना सौरिख के मुंशी की रिपोर्ट पोस्टिव आने में पुलिस में मचा हड़कंप थाना क्षेत्र हुआ हॉटस्पॉट थाना सौरिख में समुदाययिक स्वास्थ्य केंद्र सौरिख के चिकित्सा अधिकारी अजहर सिद्दीकी ने थाना परिसर में आकर थाना अध्यक्ष विजय बहादुर बर्मा को जानकारी देते हुए बताया की थाने में   तैनात मुंशी रीतेश कुमार सहित 20 पुलिस कर्मचारियों ने कोरोना जांच के लिए सेम्पलिंग दी थी।जिंसमे 16 की रिपोर्ट निगेटिव आयी 3 कि रिपोर्ट आनी शेष है। जबकि थाने में तैनात मुंशी रितेश कुमार की रिपोर्ट पोस्टिव आई है।इतना सुनते ही
थाना परिसर में हड़कंप मचगया वँहा पहले से मौजूद फरियादियो को घर भेज कर पूरा थाना  खाली करवादिया गया।वन्ही थाने सामने खुली मार्केट को फौरन बंद करवाकर थाना क्षेत्र के 250मीटर  क्षेत्र को कंटेन्मेंटजोन घोषित कर सील कियागया उपजिलाधिकारी गौरव शुक्ला ने आकर हॉटस्पॉट क्षेत्र की जानकारी ली।

*पीस कमेटी की बैठक करने आये सीओ लौटे बैरंग।*
आने वाले त्योहारों को देखते हुए थाना परिसर में शांति कमेटी की बैठक होनी थी।जिंसमे शामिल होने के लिए क्षेत्राधिकारी शिवकुमार थापा आये हुए थे तभी  थाने में तैनात मुंशी की रिपोर्ट पोस्टिव आने से बैठक स्थगित कर वापस चले गए।
*प्रसाशन की लापरवाही का खामियाजा भुगत रही सौरिख की जनता।*
बीते दिवस लोकभारती समाचार पत्र में कोरोना योद्धाओ की प्रथम श्रेणी में आने वाले पुलिस कर्मियों की लापरवाही के चलते कोरोना काल मे थाना परिसर के अंदर लोगो का झुंड बनाकर इकट्ठा होकर  सोशलडिस्टेंस की धज्जियां उड़ा रहे लोगो की तरफ किसी का ध्यान नहीं गया जिसका खामियाजा थाने में तैनात मुंशी रीतेश कुमार को भुगतना पड़ रहा है।यदि यह चूक कर्मचारियों द्वारा न होती तो आज यह दिन देखने को नही मिलता।

No comments:

Post a Comment