गंदगी एवं सरकारी हैंडपंपों में निजी समर सेविल देख सीडीओ के तेवर बिगड़े


रैगामा और फरीकापुर के सचिव व प्रधान के विरुद्ध कार्रवाई तय

सियरमऊ प्रधान व सचिव की थपथपाई पीठ

 _जलालाबाद -:शनिवार को मुख्य विकास अधिकारी आरएन सिंह ने खंड विकास अधिकारी जे एन राव के साथ रैगामा ,फरिकापुर, सियरमऊ , व अनौगी का औचक निरीक्षण किया फरीकापुर में निरीक्षण के दौरान सड़कों पर कीचड़ व जलभराव तथा सरकारी हैंडपंपों में समर सेविल लगा देख सीडीओ के तेवर बिगड़ गए उन्होंने पंचायत सचिव व प्रधान के विरुद्ध कठोर कार्यवाही के निर्देश दिए हैं इस दौरान एडीओ पंचायत राजेंद्र सिंह पंचायत सचिव विनीत कुमार नदारद रहे  जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्रा के फरमान पर मुख्य विकास अधिकारी आरएन सिंह तथा खंड विकास अधिकारी जेएन

राव के साथ विकासखंड की ग्राम पंचायत सियरमऊ में पहुंचकर साफ सफाई व्यवस्था को परखा संतोषजनक व्यवस्था देख सीडीओ ने सचिव मदन मोहन तथा प्रधान राम प्रकाश सक्सेना की पीठ थपथपाई उन्होंने इस दौरान मां शीतला के दरबार में पहुंचकर मत्था टेका इसी कड़ी में अनौगी ग्राम पंचायत में गौशाला की व्यवस्था को परखा रखरखाव संतोषजनक देखकर उन्होंने प्रधान सचिव व केयर टेकर की प्रशंसा की इसके बाद काफिला फरिकापुर पहुंचा निरीक्षण के दौरान प्रभारी एडीओपी राजेंद्र कुमार नदारद मिले गांव की

नालियां कीचड़ से भरी मिली सड़कों पर गंदगी का अंबार  बजबजा रहा था जल निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं होने कारण गांव में संक्रामक रोग फैलने की आशंका देख इस पर सीडीओ के तेवर बिगड़ गए इसी दौरान गांव के राजेंद्र सिंह यादव, अजय पंडित, मोहन दुबे,रोहन शुक्ला, एजाज खान ,माया देवी आदि ने अधिकारियों से कहा कि ग्राम प्रधान और पंचायत सचिव की सांठगांठ से विकास कार्य का लाखों रुपया ग्राम प्रधान फाइलों में खर्च दर्शा कर लूट मचा रखी है इस पर मुख्य विकास अधिकारी ने 3 सदस्य समिति बनाकर वर्ष 2015 - 16 से आज तक प्राप्त धनराशि तथा उसे कराए गए कार्य की तकनीकी जांच 1 सप्ताह में कराए जाने के निर्देश दिए फरिकापुर में हालत बद से बदतर देखकर वह दंग रह गए गांव में

गंदगी ,सड़कों पर जलभराव ,जर्जर सड़कें तथा सरकारी हैंडपंपों में समरसेबल लगे देख सीडीओ श्री सिंह ने ग्राम प्रधान को जमकर फटकार लगाई इस दौरान पंचायत सचिव मौजूद नहीं मिले उन्होंने खंड विकास अधिकारी राव को अपने नेतृत्व में उच्च स्तरीय जांच कराकर कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए यह भी कहा कि रैगामा फरीकापुर के प्रधान पर कार्रवाई कर अवगत कराएं जरूरत पड़े तो एफ आई आर दर्ज कराई जाए श्री सिंह ने दो टूक शब्दों में कहा कि जिले में किसी भी ग्राम पंचायत में गंदगी मिली या सरकारी हैंडपंपों पर निजी समरसेबल लगे मिले तो प्रधानों के पावर सीज होंगे सचिवों को बख्शा नहीं जाएगा इससे हड़कंप मच गया वही राजेन्द्र सिंह ने कहा कि वह अचानक बीमार होने कारण मेडिकल पर था वहीं सचिव विनीत कुमार ने कहा कि इस दौरान  दूसरी पंचायत में थे सीडीओ सर निरीक्षण की जानकारी उसे नहीं
थी

 _*फोटो परिचय -: रैगामा में टीम के साथ स्थली निरीक्षण करते सीडीओ तथा हैंडपंप में बंदा समरसेबल*_

No comments:

Post a Comment