बेवजह घूमते मिलोगे तो लॉकडाउन उल्लंघन होगा , फल आढ़तियों पर लॉकडाउन उल्लंघन की कार्यवाही, पुलिस की सख्ती से लॉकडाउन पर पसरा रहा सन्नाटा

झिंझाना 18 जुलाई। बेवजह घूमते मिलोगे तो  लोकडाउन का उल्लंघन करने के आरोप में मुकदमा झेलना पड़ेगा। पुलिस ने 5 आढ़तियों के विरुद्ध लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर बड़ी कार्रवाई की हैं। जिसके बाद दिन भर शनिवार को कस्बे की गलियों,बाजारों व मुख्य सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा। पुलिस की इस कार्रवाई से आम के बागवानों में मायूसी छा गई।

     गौरतलब हो कि बीते शनिवार में शासनादेश के बावजूद लोक डाउन का पालन कड़ाई से नहीं हुआ था। दूध व स्टोर के अलावा किरयाना व्यापारियों ने भी अपनी दुकानें खोली थी। किंतु जनपद के पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा बीती रात समस्त थाना प्रभारियों की मीटिंग बुलाकर उन्हें शनिवार एवं रविवार को लॉक डाउन का सख्ती से पालन कराए जाने की सख्त हिदायत दी थी।

परिणाम स्वरूप थाना पुलिस आज शनिवार को प्रातः 6:00 बजे ही मोर्चे पर डट गई। पुलिस ने कस्बे में दौरा करते हुए लोगों को सख्त लहजे में लॉक डाउन का पालन न करने पर सख्त कार्रवाई करने की

चेतावनी दी। यदि बेवजह घूमते नजर आओगे तो लाकडाउन का उल्लंघन करने के आरोप में मुकदमा झेलना पड़ेगा। पुलिस की चेतावनी के बावजूद थाने के 500 मीटर के दायरे में स्थित फल एवं



सब्जी आढ़तियों ने इसका मखौल उड़ाते हुए अपना कार्य जारी रखा। परिणाम स्वरूप पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार के नेतृत्व में उप निरीक्षक संजय कुमार एवं उप निरीक्षक राशिद अली ने पुलिस फोर्स के साथ लॉक डाउन का

उल्लंघन करने के आरोप में बड़ी कार्यवाही करते हुए फल एवं सब्जी के थोक व्यापारियों धर्मपाल पुत्र तेलु निवासी कस्बा झिंझाना, साबिर पुत्र शरीफ निवासी कस्बा झिंझाना , आसिम उर्फ हाशिम पुत्र जुम्मन , कासिम पुत्र जुम्मन, इदरीश पुत्र मंगता के विरुद्ध लॉक डाउन का उल्लंघन करने व महामारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की है। पुलिस की इस कार्रवाई के बाद आम के बाग वाले एवं सब्जी उत्पादक किसान मायूस हो गए। जो अपने फल एवं सब्जी को बिकवाने के लिए आढत पर लेकर आ रहे थे मायूस नजर आए।
        प्रेम चन्द वर्मा

No comments:

Post a Comment