बीएसए के कार्यशैली से शिक्षकों में आक्रोश प्रकरण पहुंचा प्रांतीय नेतृत्व की चौखट पर शिक्षक शिक्षिकाओं ने उच्च स्तरीय जांच टीम से जांच की मांग

जलालाबाद
कन्नौज में बेसिक शिक्षा अधिकारी केके ओझा की तानाशाही रवैया से शिक्षक आक्रोशित हैं उनकी भाषा शैली एवं कार्य नीति ने शिक्षकों की मर्यादा को शर्मसार कर दिया यही नहीं डीएम के आदेश को उन्होंने हवा में उड़ा कर कहा कि बेसिक का मुखिया मैं हूं वह नहीं
ज्ञात है लॉकडाउन में स्कूल बंद है जुलाई से शिक्षक की उपस्थिति स्कूल में है वही ए आर पी ब्लॉक पर प्रशिक्षण में सेवाएं दे रहे हैं जिलाधिकारी राकेश मिश्रा के आदेश पर दिसंबर 3 जुलाई को आदेश में जलालाबाद के कई शिक्षको की ड्यूटी 21 से 30 जुलाई तक कन्नौज नगर को राशन दुकानों पर पर्यवेक्षण में लगी है शिक्षक ड्यूटी दे रहा था लेकिन 23 जुलाई को यूपीएस गढ़िया कछपुरा जलालाबाद मिरगावां समेत कई स्कूलों का औचक निरीक्षण कर  शिक्षक शिक्षिकाओं को अनुपस्थित दर्शाया गया था इस पर भी जी नहीं भरा तो मौजूद मिले शिक्षक शिक्षिकाओं को हिटलर शाही दिखाई यही नहीं एक शिक्षिका के नमस्ते करने पर भड़क कर उससे बोले तू जानती नहीं मैं बीएसए कन्नौज हूं कभी देखा ऐसा ही 29 को सदर ब्लाक के कई स्कूलों में किया एक चर्चित ए आर पी को स्कूल में अनुपस्थित दर्शा कर फोन पर आपा खो बैठे जब महासय ने स्वयं ए आर पी जलालाबाद चयनित किया कुछ भी हो प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष सुशील यादव को शिक्षकों ने अपना दर्द बताया तो श्री यादव ने श्री वजह से भेंट कर कहा कि शिक्षक से असभ्य व्यवहार अशोभनीय है मामला गंभीर भाप प्रकरण कन्नौज से प्राथमिक शिक्षक के प्रदेश अध्यक्ष की चौखट पर पहुंच गया नाम ना छापने की शर्त पर जिले के शिक्षक नेताओं ने कहा की सांसद श्री सुब्रत पाठक को ज्ञापन देकर मुख्यमंत्री  तक पहुंचाएंगे यह जिलों में लंबे समय तक राजकीय कॉलेज उमर्दा में प्रधानाचार्य पड़ोसी जिला औरैया के रहने वाले हैं इनकी कमाओ नीत जन चर्चित है दूसरी ओर बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री ओझा से दूरभाष पर वार्ता का प्रयास किया गया लेकिन बात ना हो सकी

No comments:

Post a Comment