आज दिनांक 2 जुलाई दिन गुरुवार को हमारा परिवार जिला शामली शाखा की ओर से अरविंद संगल निवर्तमान चेयरमैन के मुख्य आतिथ्य में उन्ही के सौजन्य से चार सार्वजनिक स्थानों पर हाथों को सैनिटाइजर करने के लिए 4 मशीनों का समर्पण किया गया
एक मशीन सरकारी अस्पताल शामली, दूसरी मशीन सदा शिव मंदिर रेलपार, तीसरी मशीन गुलज़ारी वाला शिव मंदिर कैराना रोड, चौथी मशीन अंत्येष्टि स्थल मुक्तिआश्रम टंकी रोड निकट फाटक पर लगाई गई ।
इस अवसर पर अरविन्द संगल ने बताया कि मानसून के माह शुरू हो चुके है अब कोरोना से बचाव की ज्यादा जरूरत है इस मौसम में संचारी रोगों का प्रकोप ज्यादा होता है ऐसे में
कहीं भी पानी इकट्ठा ना होने दें पूरी आस्तीन के कपड़े पहने मच्छरों से पूरा बचाव रखे खुले में शौच नखरे हाथों को बार-बार धोते रहें इस मौसम में संचारी रोग मलेरिया डेंगू चिकनगुनिया दिमाग बुखार फाइलेरिया जी संचारी रोग होते हैं और अभी साथ में कोरोना
महामारी का भी भारी प्रकोप चल रहा है ऐसी स्थिति में इन मशीनों को सार्वजनिक स्थानों पर लगवा कर हम यह चाहते हैं कि आप अपने परिवार को अपने आप को बच्चों को इन रोगों से दूर रखें । अपने आप को स्वस्थ रखे परिवार को भी स्वस्थ रखे ।
सरकारी अस्पताल में लगाई सेनिटाइजर मशीन का शुभारंभ मुख्य चिकित्सा अधिकारी व निवर्तमान चेयरमैन अरविन्द संगल ने किया ।
ऐसी अवसर पर कोरोना वारियर्स के सम्मान स्वरूप दो सरकारी डॉक्टर्स डॉ विजेंद्र जी व डॉ रामनिवास जी का सम्मान किया गया
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी संजय भटनागर , संस्था जिला अध्यक्ष प्रतीक गर्ग राजन बत्रा , विवेक मित्तल , अनिता बंसल , रिशु बंसल, प्रियांक गोयल आदि उपस्थित रहे ।
एक मशीन सरकारी अस्पताल शामली, दूसरी मशीन सदा शिव मंदिर रेलपार, तीसरी मशीन गुलज़ारी वाला शिव मंदिर कैराना रोड, चौथी मशीन अंत्येष्टि स्थल मुक्तिआश्रम टंकी रोड निकट फाटक पर लगाई गई ।
इस अवसर पर अरविन्द संगल ने बताया कि मानसून के माह शुरू हो चुके है अब कोरोना से बचाव की ज्यादा जरूरत है इस मौसम में संचारी रोगों का प्रकोप ज्यादा होता है ऐसे में
कहीं भी पानी इकट्ठा ना होने दें पूरी आस्तीन के कपड़े पहने मच्छरों से पूरा बचाव रखे खुले में शौच नखरे हाथों को बार-बार धोते रहें इस मौसम में संचारी रोग मलेरिया डेंगू चिकनगुनिया दिमाग बुखार फाइलेरिया जी संचारी रोग होते हैं और अभी साथ में कोरोना
महामारी का भी भारी प्रकोप चल रहा है ऐसी स्थिति में इन मशीनों को सार्वजनिक स्थानों पर लगवा कर हम यह चाहते हैं कि आप अपने परिवार को अपने आप को बच्चों को इन रोगों से दूर रखें । अपने आप को स्वस्थ रखे परिवार को भी स्वस्थ रखे ।
सरकारी अस्पताल में लगाई सेनिटाइजर मशीन का शुभारंभ मुख्य चिकित्सा अधिकारी व निवर्तमान चेयरमैन अरविन्द संगल ने किया ।
ऐसी अवसर पर कोरोना वारियर्स के सम्मान स्वरूप दो सरकारी डॉक्टर्स डॉ विजेंद्र जी व डॉ रामनिवास जी का सम्मान किया गया
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी संजय भटनागर , संस्था जिला अध्यक्ष प्रतीक गर्ग राजन बत्रा , विवेक मित्तल , अनिता बंसल , रिशु बंसल, प्रियांक गोयल आदि उपस्थित रहे ।
No comments:
Post a Comment