रविवार छुट्टी का दिन होने के नाते आज तीसरे दिन भी कस्बा वासी पानी को तरसते रहे। जो नगर पंचायत प्रशासन के सजग होने का स्पष्ट प्रमाण है। कि वह जनता की भलाई के कार्यों के लिए कितना समर्पित है

झिंझाना 7 जून। ।
    कस्बे के कई मोहल्लो में पानी की आपूर्ति विद्युत मोटर फुंक जाने के कारण बृहस्पतिवार को बाधित हो गई थी। जिसके चलते शुक्रवार से पानी की आपूर्ति ठप्प हो गई थीं। दिखावे के दम पर चल रहा नगर प्रशासन जनता की भलाई के लिए कितना समर्पित है यह बात इस बात से सिद्ध हो जाती है कि आज तीसरे दिन भी कस्बा वासी पानी को तरसते रहे। इस संबंध में रविवार की शाम को जब अधिशासी अधिकारी से फोन संपर्क किया गया। तो उन्होंने बताया पानी की आपूर्ति चालू करने के लिए नगर प्रशासन सक्रिय है। परंतु तकनीकी खामी के चलते सफलता देर रात तक मिलने की संभावना है। जिसके चलते कल सोमवार को पानी मिलने की संभावना है। कस्बा निवासी अनिल देव ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहां यदि किसी घर का पानी बंद हो जाता है तो वह हर संभव प्रयास कर पानी की आपूर्ति अविलंब सुचारू कर लेता है।परंतु हाईटेक जमाने के चलते और संपूर्ण सुविधाओं की बदौलत नगर प्रशासन पानी की आपूर्ति को कितनी गंभीरता से ले रहा हैं इसका अंदाजा इसी बात से लग रहा है कि आज तीसरे दिन भी विद्युत मोटर को बदलकर पानी की सप्लाई को सुचारू नहीं किया जा।
प्रेम चन्द वर्मा

No comments:

Post a Comment