दरगाह कार्यालय बना भ्रष्टाचार का अड्डा

751 उर्स में दरगाह विरोधी पार्टी ने लूटे करोड़ो रुपए
ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की ने की कलियर पहुंचकर गहनता से जांच।*
विश्व प्रसिद्ध दरगाह पिरान कलियर 751 वाँ उर्स दरगाह प्रबंधक दरगाह सुपरवाइजर दरगाह प्रशासन तीनों ने भरवाया मिलकर फर्जी तरीके से करोड़ों की दरगाह को आय को दिया  नुकसान। सूत्रों के मुताबिक मेला भूमि पर विरोधी पार्टी से मिलकर प्रबंधक सुपरवाइजर ने खाई पोल। मेला भूमि पर झूला लगने नहीं दिया। और ना ही बड़े होटलों की रसीदें काटी गई। विरोधी पार्टी ने जगह-जगह काटी अपनी रसीद और हजारों दुकानों से लिया गया बिना कांटे ही रसीद का पैसा। कई सौ दुकानें की गई विरोधी पार्टी ने ब्लैक। टीन सेट भुगतान किया दरगाह प्रशासन ने। करोड़ों रुपया लुटा विरोधी पार्टियों ने और दलालों ने दुकानों का किराया। मेला भूमि पर विरोधी पार्टी का दबदबा। उच्च अधिकारी है मौन नहीं होती है कार्रवाई विरोधी पार्टी की सेटिंग में बड़े-बड़े सफेदपोश नेताओं  और दलाल लोग शामिल  इसीलिए नहीं हो पाती है कार्रवाई। अब देखना है इस मामले की गहनता से जांच होती  है या नहीं। 751 वाँ उर्स की जांच ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की नमामि बंसल ने की शुरू जांच। अब देखना है कि जांच में कौन कौन फंसता है और किस-किस पर होती है कार्रवाई क्या विरोधी पार्टी पर होगी कार्रवाई।  विरोधी पार्टी से लिया जाएगा जो करोड़ों रुपया मेले मैं  अवैध रूप से धन की उगाही कि अब जांच आने के बाद ही होगी कार्रवाई।

No comments:

Post a Comment