बणी में कोरोना पॉजिटिव मिलने से ऐलनाबाद के अधिवक्ताओं के हाथ पांव फुले

ऐलनाबाद 26 मई (रोहित भारद्वाज ) सिरसा जिला के गांव बनी में पंचकूला मोहला की गली नम्बर 5 में रहने वाला एक व्यक्ति कोरोनो पॉजिटिव आने पर एलनाबाद के अधिवक्ताओं के भी भय व्याप्त हो गया है और अनेको वकीलों के हाथ पांव फूल गए है .चूंकि बताया जा रहा है कि  बनी के जिस व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पोजीटिव आई है उसे 19 मई को एक जुर्म में पुलिस द्वारा पकड़े जाने पर एलनाबाद न्यायालय में पेश किया   गया था जिस में वह एलनाबाद में  अपने वकील के सम्पर्क में आया .
इस के बाद वही आरोपी करीवाला पुलिस द्वारा  उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत दर्ज एक अन्य एफ आई आर के तहत गिरफ्तार कर  21 मई को एक निजी वाहन में ऐलनाबाद न्यायालय में पेश किया गया .उक्त आरोपी के साथ अन्य सहआरोपी भी थे  न्यायालय में पेश करने से पूर्व एलनाबाद के नागरिक अस्पताल में उसे जांच के लिए लाया गया .उसके बाद आरोपी पुलिस के अलावा वह जमानत के लिए अपने  वकील  ,जमानती शिनाख्ती आदि के सम्पर्क में आया .लेकिन एलनाबाद न्यायालय द्वारा उसे जमानत न दिए जाने पर उसे सिरसा जेल भेज दिया गया और एक दिन जेल में बिताने के बाद उसे जमानत पर रिहा कर दिया
लेकिन आज उस आरोपी की रिपोर्ट कोरोना पोजिटिव आने पर एलनाबाद के अधिवक्ताओं में भय का माहौल पैदा हो गया है  .एतिहातन तौर बार एसोसिएशन के सचिव एडवोकेट अमित गोयल द्वारा बार के सभी अधिवक्ताओं को सेफ जोन में रहने के लिए दूरभाष से   अवगत करवा दिया गया है .बार एसोसिएशन द्वारा पूरा मामला एलनाबाद न्यायिक मजिस्ट्रेट माननीय दुष्यंत चौधरी के संज्ञान में ला दिया गया है .

No comments:

Post a Comment