अधिवक्ता की कर्मचारी ने अपने बॉस पर बलात्कार समेत लगाए अन्य आरोप-मुकदमा दर्ज

रुड़की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र निवासी एक युवती ने एक अधिवक्ता पर यौन शोषण गाली गलौज एवं जाति सूचक शब्दों का प्रयोग कर अपमानित करने के आरोप लगाएं है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने दुष्कर्म, एसटीएससी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले में अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।

रुड़की गंगनहर कोतवाली में दी गयी तहरीर में पीड़िता ने बताया कि उसे पैसे की आवश्यकता थी तब उसे विपिन कुमार एडवोकेट मिला जिसने उसे अपने चैंबर पर नौकरी करने की बात कही जिसके एवज में 6000 रुपये देने तय किये। पीड़िता के अनुसार इसके बाद विपिन ने उसे अपने घर बुलाया और वहां जबरन उससे सम्बन्ध बनाये साथ ही उसे शादी करने का झांसा भी दिया। आरोप है कि विपिन की मां ने भी उसे अपने पुत्र से शादी करवाने की बात कही। पीड़िता के अनुसार विपिन उसे दिसंबर 2019 कश्मीर में माता वैष्णो देवी लेकर भी गया था। आरोप है कि विपिन लगातार उसका बलात्कार करता रहा। पीड़िता के अनुसार 12 मई को वह अपनी सहेली के साथ कुछ सामान लेने बाजार गयी थी तब उक्त अधिवक्ता विपिन ने उसके साथ गाली गलौज कर जाति सूचक शब्द कहे और शादी न करने की बात कही। आरोप है कि किसी प्रकार की कार्रवाई करने पर जान से मारने की धमकी भी विपिन द्वारा दी गयी। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर के आधार पर विपिन कुमार एडवोकेट पुत्र जगदीश प्रसाद शर्मा निवासी गणेश चौक गणेशपुर रुड़की के खिलाफ बलात्कार,एसटीएससी एक्ट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। मामले की जांच सीओ चन्दन सिंह बिष्ट करेंगे

No comments:

Post a Comment