हरियाणा पंजाब और हिमाचल प्रदेश राज्यों से पहुंचे 1587 पूर्वांचल प्रवासियों को आज चौथे दिन सोमवार को उनके घरों के लिए निगम की 37 बसों द्वारा उत्साह के साथ भोजन का पैकेट देकर रवाना किया गया

झिंझाना 18 मई। ।
    हरियाणा पंजाब और हिमाचल प्रदेश से उत्तर प्रदेश में पहुंचने वाले प्रवासियों के लिए आज चौथे दिन भी पानीपत एवं करनाल  हाईवे से होकर गांव अहमदगढ़ में बनाए गए प्रवासी केंद्र पर 1587 प्रवासी हरियाणा पंजाब की निगम बसों एवं पैदल रास्तों से चलकर पहुंचे। प्रदेश सरकार के निर्देशन पर बेहद उत्साह पूर्वक कोरोना जंग में डटे प्रशासनिक कर्मियों , स्वास्थ्य कर्मियों एवं पुलिस  कर्मियों ने बेहद उत्साही माहौल में  आगंतुक प्रवासियों की आवभगत कर  उनकी रवानगी की ।
      जनपद शामली की जिलाधिकारी महोदया जसजीत कौर एवं पुलिस अधीक्षक  विनीत जायसवाल के कुशल  निर्देशन में कोरोना जंग में डटे सभी कर्मियों ने  बेहद  उत्साह के साथ अपने कर्तव्य का पालन किया और प्रवासियों का  स्क्रीनिंग टेस्ट करते हुए उन्हें सूचीबद्ध किया और उनके रूट निर्धारित करते हुए  सोशल डिस्टेंसिंग के मध्यनजर रात्रि तक  निगम की 37 बसों के द्वारा  1587  प्रवासियों को उनके घरों के लिए  रवाना किया ।

      निगम के यातायात  निरीक्षक (सहारनपुर परिक्षेत्र ) सुधीर कुमार ने बताया कि  सभी प्रवासियों को भोजन के पैकेट  देकर सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए निगम की बसों द्वारा उनके घरों के लिए रवाना किया गया है। पूर्वांचल प्रवासियों के आगमन के मद्देनजर सवेरे से ही प्रवासी सेंटर ( अहमदगढ़ ) पर आवागमन शुरू हो गया था। और शाम तक गोरखनाथ , वाराणसी बरेली आदि अनेक जगह के प्रवासियों का मेला लगा रहा और प्रशासनिक कर्मी उन्हें सूचीबद्ध करते नजर आए। स्वास्थ्य विभाग से डॉक्टर कलीम एवं फार्मेसिस्ट

चंद्र बोस एवं फार्मेसिस्ट देवेंद्र सिंह ने सभी आगंतुक प्रवासियों का स्क्रीनिंग टेस्ट किया। प्रवासी सेंटर पर प्रशासनिक स्तर पर निर्धारित भोजन व्यवस्था के साथ-साथ सिख समाज द्वारा स्वादिष्ट लंगर का भी आयोजन जारी रहा । एसडीएम  ऊन उद्भव त्रिपाठी ने बताया कि प्रवासियों के लिए समुचित व्यवस्था की गई हैं। प्रदेश सरकार के निर्देश और पुलिस अधीक्षक की सख्ती के चलते आज हरियाणा से

यमुना के रास्ते आए पैदल व साइकिल से पहुंचे प्रवासियों पर पुलिस की पैनी नजर रही और सभी को रोककर शेल्टर होम लाया गया एवं उनके परिजनों सहित उन्हें भी बसों के द्वारा भेजा गया । तहसीलदार अजय शर्मा के नेतृत्व में प्रवासियों को सूचीबद्ध किया गया । प्रवासियों की भीड़ के चलते सेंटर पर सोशल डिस्टेंसिंग के लिए बार-बार मशक्कत करनी पड़ रही थी। आज सड़क पर पैदल प्रवासी नजर नहीं आये।
   प्रेम चन्द वर्मा

No comments:

Post a Comment