एस डी एम ऊन उद्भव त्रिपाठी ने मुस्लिम समुदाय को शासनादेश का हवाला देते हुए ईद की नमाज अपने अपने घरों में ही पढ़ने का निर्देश दिया। त्रिपाठी ने सोशल डिस्टेंसिंग एवं मास्क का प्रयोग करते हुए एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद देने की अपील की

झिंझाना 22 मई। ।
     शुक्रवार की शाम थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आहूत की गई। थाना प्रभारी निरीक्षक पी के सिंह द्वारा आहूत  बैठक में एस डी एम ऊन उद्भव त्रिपाठी बतौर मुख्य प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे। त्रिपाठी ने ईद पर्व को लेकर दोनों समुदाय के लोगों से शांति एवं आपसी सौहार्द पूर्ण ढंग में ईद के पर्व को मनाने की अपील की।लॉक डाउन के मद्देनजर शासनादेश का हवाला देते हुए त्रिपाठी ने

कहा माननीय जिलाधिकारी महोदया जसजीत कौर के निर्देशानुसार मुस्लिम समाज ईद की नमाज अपने अपने घरों में ही पूरे आदाब के साथ पढ़ेंगे । त्रिपाठी ने कहा त्योहार हर वर्ष आते हैं। परंतु इस बार कोरोना वायरस की महामारी को लेकर हमें सोशल डिस्टेंसिंग , लॉक

डाउन के मध्यनजर अपने अपने घरों में रहकर ही त्योहार की परंपरा को पूरे शान-ओ- शौकत के अनुसार मनाना है। इस अवसर पर व्यापारी नेता विनोद कुमार संगल, आशीष मित्तल कस्बा चेयरमैन नौशाद कुरेशी उपस्थित रहे।लोगों ने कस्बे की परंपरा एवं आपसी सौहार्द को  दूसरों के लिए मिसाल होना बताते हुए कस्बे में आपसी सौहार्द का भरोसा जताया।
प्रेम चन्द वर्मा

No comments:

Post a Comment