कोरोना वायरस जंग में व्यस्त पुलिस बेबस बुजुर्ग का चोरी गया सामान ढूंढने में रुचि नहीं ले रही है

झिंझाना 16
 क्षेत्रीय गांव सिंगरा निवासी ओम प्रकाश साधारण किसान एवं
धार्मिक प्रवृत्ति का अकेला व्यक्ति है। जो शामली करनाल हाईवे पर एक साधारण कमरे में अकेला ही निवास करता है। कृषि कार्य एवं भैंस पालन में व्यस्तता के साथ-साथ क्षेत्र के गांव में अखबार वितरण कार्य में भी यह वृद्ध सेवा कार्य कर रहा है। कई दिन पहले रात के सोते समय किसी ने इसका साधारण सा मोबाइल चुरा लिया।

2 दिन बाद सवेरे के वक्त अखबार वितरण से पहले प्रातः 7:00 बजे के वक्त इसकी कोई साइकल भी चुरा कर ले गया। उसके 2 दिन बाद रात में बाहर सोते हुए फिर कोई इसका एक तूफान पंखा भी चुरा कर ले गया। मौके पर पहुंची डायल हंड्रेड पुलिस को चोरी की सूचना देते हुए प्रत्यय दर्शी द्वारा युवक पर चोरी का आरोप लगाते हुए इसने शिकायत की किंतु बेचारी पुलिस ने घटना के आज सात आठ दिन बाद तक भी बेबस किसान को चोरी गया सामान दिलाने में न तो कोई रुचि दिखाइ, और न ही कोई मुकदमा दर्ज किया है। परेशान किसान ने आज थाना  पहुंचकर चोरी गए सामान को दिलाने की मांग की है।

प्रेम चन्द वर्मा

No comments:

Post a Comment