शामली में एक और मिला कोरोना संक्रमित मरीज रैंडम चेकिंग के दौरान लिए गए सैंपल में सब्जी विक्रेता निकला कोरोना पाॅजिटिव

मौहल्ला बडीआल को हाॅट स्पाॅट कर किया गया सील
शामली। जिले की सब्जी मंडी से शुरू हुई कोरोना की चेन रूकने का नाम नही ले रही है। रविवार की रात आई रिपोर्ट में एक और सब्जी विक्रेता के कोरोना पाॅजिटिव मिलने के बाद मौहल्ला बडीआल को हाॅट स्पाॅट कर पूरी तरह सील कर दिया गया है। जिला प्रशासन ने कोरोना संक्रमित मरीज को झिंझाना के कोविड-19 अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराकर परिजनों को क्वारंटाइन कर दिया गया है। मौहल्ले को सैनेटाइज करने का कार्य भी शुरू कर दिया गया है, वहीं गलियों में भी बैरिकेटिंग लगा दी गयी है। लोगों को घरों से बाहर न निकलने की भी हिदायत दी जा रही है।
जानकारी के अनुसार चार मई को जिले की फल व सब्जी मंडी के दो आढतियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी, इसके बाद एक आढती के नजदीकी एक महिला समेत दो लोगों की रिपोर्ट भी शनिवार की रात पाॅजिटिव आयी थी। दो मरीजों के कोरोना पाॅजिटिव मिलने की सूचना के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दोनों आढतियों को झिंझाना के कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराकर उनके यहां आने वाले फुटकर विक्रेताओं के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए थे। रविवार की देर रात आई 42 सैंपलों की रिपोर्ट में 41 निगेटिव व एक पाॅजिटिव केस पाया गया। उक्त कोरोना संक्रमित व्यक्ति मौहल्ला बडीआल का रहने वाला है जो सब्जी का फुटकर विक्रेता है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर सब्जी विक्रेता को कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराकर उसका उपचार शुरू कर दिया वहीं उसके परिवार को भी क्वारंटाइन कर दिया गया है। देर रात ही मौहल्ला

बडीआल को हाॅट स्पाॅट कर पूरी तरह सील कर दिया गया, साथ ही सैनेटाइजर कराने का कार्य भी शुरू कर दिया गया है। दमकल कर्मचारियों ने प्रत्येक गली व सडक पर सैनेटाइज किया। पुलिस ने मौहल्ले की गलियों में बैरिकेटिंग लगा दी गयी है और किसी को भी घर से बाहर नहीं निकलने की हिदायत दी जा रही है। साथ ही हाॅट स्पाॅट क्षेत्र में वाहनों के प्रवेश को भी प्रतिबंधित कर दिया गया है। डीएम जसजीत कौर ने बताया कि जिले में अब कोरोना संक्रमण के पांच मरीजों का उपचार किया जा रहा है, ये सभी मरीज सब्जी मंडी से शुरू हुई कोरोना चेन से जुडे हुए हैं। गौरतलब है कि जनपद में 24 मार्च को कोरोना संक्रमण का पहला केस मिला था जिसमें दुबई से

कैराना अपने घर लौटे युवक की जांच रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव आयी थी, युवक को उपचार के लिए सीएचसी स्थित आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया था जहां उसके स्वस्थ होने पर घर भेज दिया गया था। इसके बाद 4 अप्रैल को थानाभवन के भैंसानी इस्लामपुर गांव में मस्जिद में ठहरे दो बांग्लादेशी समेत तीन जमातियों की रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव मिली थी, 5 अप्रैल को झिंझाना में ठहरे त्रिपुरा के रहने वाले तब्लीगी जमात के 5 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी। इसके बाद 7 अप्रैल को झिंझाना में क्वारंटाइन किए गए त्रिपुरा के तीन और जमातियों की रिपोर्ट भी कोरोना पाॅजिटिव मिली थी। 13 अप्रैल को जिले में तब्लीगी जमात के तीन लोगों और पूर्व में पाॅजिटिव मिले जमातियों के संपर्क में आए दो अन्य लोगों में भी कोरोना संक्रमण मिला था। उपचार के बाद सभी लोग स्वस्थ हो गए थे।

No comments:

Post a Comment