हरिद्वार जिले में मंगलवार से बाजार खुलने का समय सुबह 7:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक रहेगा इस दौरान कंटेंटमेंट जोन में छोड़कर बाकी क्षेत्रों में दुकानें खुलेंगी। साथ ही आवश्यक और अनावश्यक सामानों की दुकानों के साथ शराब की दुकानों को विशेष प्रतिबन्धों के साथ खोलने के आदेश जिलाधिकारी ने दिए हैं

जिलाधिकारी सी रविशंकर द्वारा दिये आदेश के अनुसार जिले में पूर्व की तरह दुकानें सुबह 7 बजे से 4 बजे तक खुलेंगी। इसके साथ ही जनपद हरिद्वार के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में (कन्टेन्टमेंट जोन छोड़कर) आवश्यक एवं अनावश्यक वस्तुओं की दुकानें विशिष्ट प्रतिबन्धों के साथ खुलेंगी जिसमें मदिरा की दुकानें भी शामिल हैं। सभी में लोगों को आपस मे दो गज की दूरी बनाए रखनी ज़रूरी होगी। इसके साथ ही मॉल, कॉम्प्लेक्स, मार्केट काम्प्लेक्स बन्द रहेंगे। मार्केट कॉम्प्लेक्स में आवश्यक वस्तुओं की बिक्री को छूट दी गयी है। जनपद हरिद्वार की सीमान्तर्गत समस्त क्षेत्रों में अग्रिम आदेशों तक बार्बर, सैलून, स्पा, पार्लर और रेस्टुरेंट बन्द रहेंगे।

No comments:

Post a Comment