डीसी हेमा शर्मा व एसपी मनीषा चौधरी ने शनिवार को पावटी, डिकाडला, हथवाला, रसलापुर, शिमला गुजरान, राक्शहेड़ा, आटा,
मतरौली, संजोली, भलौर, बापौली, झाजपुर, कुराड़, धनशौली, नंगला पार और गढ़ी बेसक, नवादाआर, सनौली, पत्थरगढ़ में लोगों से
अपील की कि वे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अपने कार्य करें।
उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति इस भ्रम में ना रहे कि यह कोरोना वायरस किसी विशेष जाति या समुदाय से फैलता है। यह किसी को
भी चपेट में ले सकता है बसे इसमें सोशल डिसटेंसिंग का तरीका है। आपने हाथों को बार-बार साबुन से धोये।
एसपी मनीषा चौधरी ने कहा कि कोई भी व्यक्ति जो कानून व्यवस्था को खराब करने की कौशिश करेगा या समाज में कोरोना वायरस को
लेकिर किसी भी तरह का दुषप्रचार करेगा तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
मतरौली, संजोली, भलौर, बापौली, झाजपुर, कुराड़, धनशौली, नंगला पार और गढ़ी बेसक, नवादाआर, सनौली, पत्थरगढ़ में लोगों से
अपील की कि वे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अपने कार्य करें।
उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति इस भ्रम में ना रहे कि यह कोरोना वायरस किसी विशेष जाति या समुदाय से फैलता है। यह किसी को
भी चपेट में ले सकता है बसे इसमें सोशल डिसटेंसिंग का तरीका है। आपने हाथों को बार-बार साबुन से धोये।
एसपी मनीषा चौधरी ने कहा कि कोई भी व्यक्ति जो कानून व्यवस्था को खराब करने की कौशिश करेगा या समाज में कोरोना वायरस को
लेकिर किसी भी तरह का दुषप्रचार करेगा तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
No comments:
Post a Comment