महिलाओं के आक्रोश पर बेटियां फाउंडेशन ने दी दिलासा

बेटियां फाउंडेशन से कुटी पर रहने वाले कुछ महिलाओं ने शिकायत की कि हम मजदूरी करने वाले लोग हैं कब तक आधी अधूरी खाकर जियें  सबकों मदद  की जा रही है लेकिन हमारी मदद को आज तक कोई नही आया।इस गली में करीब 10 परिवार हैं कोई दिव्यांग, कोई विधवा तो कोई अकेली  बुजुर्ग महिलाएं हैं । अंजू पाण्डेय ने डिस्टेंस बनाकर इनके घर मे जाकर देखा जो वास्तव मे जरूरतमंद हैं ।बेटियां फाउंडेशन इन लोगो की मदद करने की कोशिश करेगा । बुजुर्ग महिला जो अकेली मजदूरी करके जीवनयापन कर रही है अध्यक्ष अंजू पाण्डेय ने उन्हें कुछ दिनों का राशन दिया व समाज के अन्य लोगो से भी गुजारिश की है कि वे वास्तविक जरूरतमंद को हमारे साथ सहयोग कर  मदद दे एक ही जगह सब लोग राशन न दे तभी हर किसी का पेट भर पायेगा ।

No comments:

Post a Comment