धोए हाथ साबुन से करोना भगाएं आंगन से महामारी के समय में बैदेही वेलफेयर फाउंडेशन अध्यक्ष डॉ रूबी राज सिन्हा लक्ष्मण रेखा ना पार करते हुए लोगों से माननीय मोदी जी की बात का समर्थन करने की अपील कर रही है

*बैदेही मुहिम -  9*
Earth Day -  *पृथ्वी दिवस*
, , अब तक,  विभिन्न सामाजिक विषयों पर आठ सफल मुहिम चला चुकी है. .  जल बचाओ, पर्यावरण बचाओ, flower दिवस, पौधा लगाओ नारी शक्ति तेरे रुप अनेक,  कविता सम्मेलन,  ओपन माइक मैं मोदी जी की बात का समर्थन करती हूं , , इन सभी मुहिम में महिलाओं को और बच्चों ने 40 संख्या में प्रति  मुहिम में प्रतिभागी की  . . .*

 *जहां पूरी दुनिया आज कोरोना महामारी के संकट से जूझ रही है, , ,  आइए पृथ्वी दिवस🌎🌳💧 पर हाथ धोने का संकल्प लें और मिलकर भारतवासी होने का फर्ज निभाएं ,  माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी की बात का समर्थन करें कोरोना से लड़े*🌎

*बैदेही वेलफेयर फाउंडेशन की मुहिम -धोए हाथ साबुन से करोना भगाएं आंगन से के अंतर्गत 40 से ज्यादा महिलाओं ने  मुहिम में प्रतिभागी की, , ,   सोशल नेट पर हाथ धोते उन्होंने फोटो डाली , , साथ में लोगों को संदेश दिया कि हाथ में जल बचाएं और कोरोना को दूर भगाएं का संदेश लेकर लोगों को घर बैठकर मनोरंजन करने और जागरुकता देने के अभियान को सफल बनाया* *जोकि वैदेही वेलफेयर फाउंडेशन के पेज पर आप सबकी प्रतिभागी देख सकते हैं*
 *पृथ्वी दिवस पर लक्ष्मण रेखा ना पार करते हुए घर में परिवार के साथ मिलकर, , ,  130 करोड़ देशवासियों को पृथ्वी दिवस पर जागरूक किया और संदेश दिया* ✋🌎🌳💧
*पृथ्वी दिवस के अंतर्गत, धोए हाथ साबुन से करोना भगाएं आंगन से ) मुहिम में 40 से ज्यादा महिलाओं ने अपनी सहभागिता दी*

Dr. Ruby Raj Sinha
Founder/ President
Baidehi Welfare Foundation

No comments:

Post a Comment