बिना मौसम हुई बारिश से किसानों की गेंहू की फसल हुई बर्बाद,भारतीय किसान यूनियन अम्बावता ने उचित मुवावजे की उठाई मांग

मुज़फ्फरनगर भाकियू/(अ) जिला अध्यक्ष मोहम्मद शाह आलम

जब से भारत मे कोरोना वाइरस ने दस्तक दी है तभी से किसानों के साथ साथ आम लोगो को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है,इस लोकड़ाऊंन के चलते किसानों की फसल बर्बाद हो रही है,मजदूर नही मिल पा रहे है,किसानों का बकाया गन्ना भुगतान नही हो पा रहा है।वही आज हुई इस बेमौसम बारिश ने तो किसानों को रोने पर मजबूर कर दिया है,क्योकि इस वक्त किसानों का गेंहू खेत मे तैय्यार खड़ा हुआ है और कही कहि कटाई के पश्चात खेतो में गेहूं पड़ा हुआ है,इस बेमौसम बारिश ने किसानों को बर्बादी के कगार पर लाकर खड़ा कर दिया है,इस बारिश की वजह से किसानों का गेंहू खराब हो गया है और हम भारतीय किसान यूनियन अम्बावता के पदाधिकारी सरकार से मांग करते है कि जिस जिस जगह किसानों का इस बारिश से नुकसान हुआ है सरकार इस नुकसान का आंकलन करते हुए किसान के नुकसान की भरपाई करे। वहीं प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि से भी काफी संख्या में किसान वंचित है तहसीलों में पड़ी पेंडिंग लिस्टो की जांच कराकर तत्काल किसान का पैसा उसके अकाउंट में डाला जाए जय जवान जय किसान

No comments:

Post a Comment