झोपड़ी में आग लगने से परिवार में दो बच्चों की मौत व हॉस्पिटल में भर्ती होने से परिवार को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलवाने की मांग

कानपुर 20 अप्रैल। घाटमपुर क्षेत्र के ग्राम गोपालपुर में संदिग्ध हालात में एक घर में आग लगने से परिवार में चार सगे भाई बहनों में से दो की मौत हो गई जिसमें भाई गोपाल उम्र लगभग 3 वर्ष व बहन गुड़िया उम्र रीता उम्र लगभग 1 वर्ष 6 माह शामिल है जिसके साथ ही दो जुड़वा बहने सीता और गीता जो कि लगभग 4 वर्ष 6 माह की हैं गंभीर रूप से झुलस गई जिनका इलाज कानपुर नगर के हैलट हॉस्पिटल में चल रहा है जिसको चाइल्ड लाइन कानपुर नगर द्वारा

संज्ञान में लेते हुए माननीय प्रधानमंत्री भारत सरकार नई दिल्ली माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ राष्ट्रीय बाल अधिकार एवं संरक्षण आयोग राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग उत्तर प्रदेश मानवाधिकार आयोग स्मृति ईरानी माननीय मानव संसाधन एवं विकास मंत्री नई दिल्ली जिलाधिकारी कानपुर नगर से लिखित पत्र के माध्यम से गरीब परिवार को सरकारी योजनाओं से लाभ दिलवाने मुआवजा दिलवाने की मांग की गई है।

ज्ञातव्य हो कि घाटमपुर के ग्राम गोपालपुर में संदिग्ध हालात में एक घर में आग लग गई थी और हादसे में चार भाई-बहनों में मासूम एक भाई गोपाल उम्र लगभग 3 वर्ष एक बहन गुड़िया उर्फ रीता उम्र लगभग 1 वर्ष 6 माह की मौत हो गई जबकि दो जुड़वा बहने सीता और गीता जो कि लगभग 4 वर्ष 6 माह की है गंभीर रूप से झुलस गए जिनका इलाज कानपुर नगर के हैलट हॉस्पिटल में चल रहा था जिस को संज्ञान में लेते हुए चाइल्डलाइन कानपुर के कार्यकर्ता प्रदीप पाठक ग्राम गोपालपुर घाटमपुर कानपुर नगर गए जहां से जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि बच्चों के पिता संग्राम शंखवार पुत्र रतीराम निवासी ग्राम गोपालपुर घाटमपुर कानपुर नगर के हैं जिनका ना तो मनरेगा कार्ड बना है और ना ही जॉब कार्ड जिसके साथ ही परिवार जोकि अत्यंत गरीब है जिसके पास मजदूरी करने के अलावा कोई भी आय का साधन नहीं है।

साथ ही चाइल्ड लाइन कानपुर की काउंसलर मंजू लता दुबे हैलट हॉस्पिटल गई और बच्चों की इलाज की जानकारी ली जिसके पश्चात ज्ञात हुआ कि बच्चों का इलाज हैलट हॉस्पिटल की सर्जरी विभाग की डॉ श्रद्धा वर्मा की देखरेख में चल रहा है और चाइल्ड लाइन कानपुर द्वारा परिवार को हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया गया।
चाइल्डलाइन कानपुर के निदेशक कमल कांत तिवारी ने बताया कि चाइल्डलाइन कानपुर द्वारा इस गरीब परिवार का मनरेगा कार्ड व जॉब कार्ड बनवाने के साथ-साथ इंदिरा आवास योजना के तहत आवास दिलवाने व परिवार को इस नुकसान से उबरने के लिए प्रति बच्चा मुआवजा दिलवाने की मांग की गई है।
साथ ही उन्होंने बताया कि चाइल्ड लाइन कानपुर द्वारा संतराम शंखवार पुत्र रतीराम निवासी ग्राम गोपालपुर घाटमपुर कानपुर नगर के परिवार को इस संकट की घड़ी में हर संभव मदद पहुंचाने का आश्वासन दिया गया।

No comments:

Post a Comment