हरिद्वार। करोना महामारी से बचाव के लिए केंद्र सरकार की ओर से घोषित लॉक डॉउन के चलते हरिद्वार में भी हजारों लोग बेरोजगार हो गए। ऐसे लोगों के पास रहने खाने की कोई व्यवस्था नहीं बची । भूख प्यास के मारे बेहाल लोगों की मदद के लिए केंद्र व राज्य सरकार के साथ तमाम सामाजिक संस्थाओं ने अभियान चलाकर पीड़ित लोगो के लिए भोजन और राशन का प्रबन्ध किया

इस कारी में पूर्वांचल उत्थान संस्था की ओर से भी लगातार 27 मार्च से लेकर 14 अप्रैल तक लोगों के लिए भोजन ओर राशन का वितरण किया गया। जिसमें सभी सदस्यों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। संस्था की ओर से भी सभी जनों का आभार व्यक्त किया गया।
 पूर्वांचल उत्थान संस्था के महासचिव एसएन झा ने बताया कि  संस्था के सभी सदस्यों के प्रयास से लॉक डाउन की मार झेल रहे

परिवारों की मदद का संकल्प लिया। जिसमें  27 मार्च से लेकर 14 अप्रैल तक लोगों को मुफ्त राशन और भोजन का वितरण किया गया। उन्होंने बताया कि रानीपुर विधायक आदेश चौहान और ज्वालापुर विधायक सुरेश राठौड़ ने भी संस्था द्वारा चलाए जा रहे सेवा प्रकल्प

के  लिए अपनी शुभकामनाएं दी और भविष्य में हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। इससे संस्था के सदस्यों का मनोबल बढ़ा है।  उन्होंने कहा कि कुछ कारणों से फिलहाल अभियान को रोक दिया गया है। इसे दोबारा चलाने पर विचार किया जा रहा है। संस्था के द्वारा चलाए गए इस अभियान में सहयोग करने वाले कार्यक्रम संयोजक राकेश शर्मा, आशुतोष पांडेय सहित सभी लोगो का हार्दिक अभिनंदन ओर आभार व्यक्त करती है।

No comments:

Post a Comment