कैराना सांसद श्री प्रदीप चौधरी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट के सभागार में कोविड-19 महामारी को लेकर जनपद में की गई तैयारियों की समीक्षा की गई

जिलाधिकारी जसजीत कौर ने माननीय सांसद को अवगत कराया कि जनपद में पहले 16 केस कोरोना पॉजिटिव थे।जिनका लेवल 1 कोविड-19 सीएससी झिंझाना हॉस्पिटल में उपचार किया जा रहा है।इसके अलावा 01केस कोरोना पॉजिटिव का बढ़ा है।

जिससे अब जनपद में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 17 हो गई है।इन सबका उपचार लेवल वन कोविड-19 सीएससी झिंझाना में किया जाएगा।इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने मा0 सांसद को बताया कि कोरोना वायरस के दृष्टिगत जनपद में चार हाॅटस्पोट चिन्हित कर उन्हें सील किया गया है,जिनमें कस्बा शामली का मौहल्ला

तिमरसा(नानूपुरी),ग्राम भैसानी इस्लामपुर,कस्बा झिंझाना का मौहल्ला तलाही,शाहघासी दरवाजा,गाडी वाला चैराहा एवं कस्बा कैराना का मौहल्ला शेखबद्दा एवं मौहल्ला कायस्थवाडा सम्मिलित है।इन स्थानों पर आवश्यक वस्तुओं यथा दूध की होम डिलीवरी हेतु व्यक्ति,खाद्य वस्तुओं की आपूर्ति हेतु व्यक्ति एवं फल/सब्जी की

आपूर्ति हेतु पर्याप्त व्यक्तियों को लगाया गया है।इसके अतिरिक्त ग्राम भैसानी इस्लामपुर में पशुओं के चारे के लिए भी विशेष प्रबन्ध किये गये है। इन क्षेत्रों को प्रोटोकोल के अनुसार सेनिटाइज कराया गया है।उन्होंने यह भी बताया कि प्रभावित क्षेत्रों में मजिस्ट्रेट/पुलिस बल 24 घंटे तैनात हैं।लाॅक डाउन का शतप्रतिशत रूप से पालन कराया जा रहा है।आवश्यक सेवा में लगे व्यक्तियों को छोड़कर किसी भी आदमी का आवागमन प्रतिबन्धित किया गया है।

मा0सांसद जी ने जनपद में बनाए गए गेहूं क्रय केंद्र के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई।जिसमें जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि
जनपद में गेहूं क्रय के लिए लिए 26 केंद्र खोले गए हैं। जिन पर गेहूं खरीद का कार्य शुरू हो गया है।मा0 सांसद ने संबंधित अधिकारियों को यह भी कहा कि श्रम विभाग,मनरेगा,के अतिरिक्त जो छूटे हुए लोग हैं,उन सबको सूचीबद्ध करते हुए उनको सभी सुविधा उपलब्ध कराई जाए। जिसमें जिलाधिकारी ने मा0 सांसद जी को अवगत कराया की प्रशासन द्वारा ऐसे लोगों को तलाश कर राशन किट उपलब्ध कराई जा रही है।

No comments:

Post a Comment