जिला लखीमपुर खीरी की ब्लाक बेहजम की ग्राम पंचायत पैला के प्रधान सुधा देवी के पति अरविंद राज ने दी मीडिया कर्मी को जान से मारने की धमकी

#ब्रेकिंग न्यूज़ जनपद लखीमपुर खीरी#

जिला लखीमपुर खीरी की ब्लाक बेहजम की ग्राम पंचायत पैला के प्रधान सुधा देवी के पति अरविंद राज ने दी मीडिया कर्मी को जान से

मारने की धमकी, बताते चलें कि ग्राम पंचायत पैला के कुछ लोग काम करने बाहर दिल्ली आदि शहरों को गए थे वहां से जब वह लोग

अपने घर पैला को वापस आए तो ग्राम प्रधान सुधा देवी ने उनके रुकने की जगह ग्राम पंचायत पैला में बने पूर्व माध्यमिक विद्यालय में

करवाई इसकी जानकारी मिलने पर गांव में ही रहने वाले मीडिया कर्मी राजपाल उर्फ कृष्ण अवस्थी खबर कवरेज करने अपने साथियों

के साथ राम सिंह राठौर हिंदुस्तान प्रेस व सोमेश मिश्रा आंचलिक खबर के साथ गए थे जब वहां आए हुए लोगों से पता किया गया कि

आप लोगों को यहां रुकने के लिए क्या सेवाएं यहां पर मुहैया कराई गई हैं तो उन लोगों ने बताया कि हमको आज आए हुए 3 दिन हो गए

हैं ना तो स्कूल में कोई सफाई हुई है ना कोई लेटने बैठने की व्यवस्था है ना खाने पीने की कोई व्यवस्था दी गई है आज तीसरे दिन ₹5

वाला बिस्किट का   पैकेट हम लोगों को दिया गया है इस परेशानी में हम लोग यहां कैसे रुक पायेगे  जब इसकी सूचना ग्राम प्रधान सुधा

देवी के पति अरविंद राज को मिली की खबर कवरेज करने कृष्ण अवस्थी व उनके साथी राम सिंह राठौर सोमेश मिश्रा आए हुए थे तब

प्रधान पति अरविंद राज ने कृष्णा अवस्थी के घर पर एक व्यक्ति को भेजा बुलाने के लिए उस समय मीडिया कर्मी राजपाल उर्फ कृष्ण

अवस्थी घर पर मौजूद नहीं था वह दूसरी जगह खबर कवरेज करने गया था जब कृष्णा अवस्थी मीडिया कर्मी अपने घर पर आया तो

पता चला कि प्रधान पति ने तुमको अपने घर पर बुलाया है मीडिया कर्मी राजपाल उर्फ कृष्ण अवस्थी के पास समय ना होने के कारण

उसने फोन से संपर्क किया तब प्रधान पति अरविंद राज ने गंदी गंदी गालियां दी व जान से मार देने की धमकी दी और साथ में कहा कि

हम इस समय मौजूदा प्रधान हैं हमारे पास बहुत से आदमी हैं किसी को लगा देंगे वह तुमको कहीं न कहीं देख लेंगे,और अगर इस से बच

गए तो आपके ऊपर हरिजन एक्ट धारा 376 कहीं ना कहीं से लगवा देंगे मीडियाकर्मी राजपाल उर्फ कृष्णा अवस्थी ने तहरीर कोतवाली

नीमगांव जनपद लखीमपुर खीरी में दी है जिस पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है, अतः अगर जीवन में कोई भी घटना

मीडिया कर्मी राजपाल उर्फ कृष्ण अवस्थी के साथ में व उनके

परिवार के साथ में घटती है तो उसकी जिम्मेदारी प्रधान पति अरविंद राज उर्फ राजू राज पुत्र मथुरा प्रसाद राज व उनके साथी निरंकार दीक्षित पर जाएगी

No comments:

Post a Comment