ग्रामीण क्षेत्रों में लोक डाउन के मद्देनजर ग्रामीण अवरोध लगाकर सवेरे 9:30 से शाम तक गांव में आने जाने वाले व्यक्तियों को लोक डाउन का पालन न करने पर नसीहत देकर अपील कर रहे हैं

झिंझाना 2 अप्रैल। । थाना प्रभारी ने बताया कि थाना क्षेत्र के अलावा हरियाणा बॉर्डर को भी को भी पूरी तरह से सील किया गया है।

क्षेत्र के गांव वेदखेड़ी में लोक डाउन का सख्ती से पालन कराने के लिए गांव के तीनों रास्तों पर अवरोध लगा दिया है। गांव वासी दिन

भर उपस्थित रहकर बाहर से किसी भी व्यक्ति को गांव में न आने देने के लिए जागरूक होकर उन्हें लोक डाउन का पालन न करने पर

नसीहत दे रहे है। सरकार के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने के लिए केवल अपने घर पर ही बने रहने के लिए ग्रामीण अपील कर रहे हैं।

कस्बा स्थित मोहल्ला चंदनपुरी में भी लोग मोहल्ले में अवरोध लगाकर लोक डाउन का पालन करने का कड़ा संदेश दे रहे हैं

थाना प्रभारी पी के सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र में सख्ती के साथ लॉकडाउन का पालन हो रहा है। जिंदगी बचाने के लिए कस्बे के

अलावा गांव स्तर पर भी लोग लॉकडाउन का पालन कर रहे है।पुलिस ने करनाल हाइवे पर भी सख्ती के साथ आवागमन को बंद कर दिया हैं।


प्रेम चन्द वर्मा

No comments:

Post a Comment