अवैध कच्ची शराब के विरुद्ध अभियान के तहत 4 भट्टी,पांच सौ लीटर अबैध कच्ची शराब बरामद ,आरोपी फरार

 जनपद लखीमपुर खीरी के गोला गोकर्णनाथ में पुलिस अधीक्षक खीरी के निर्देशन में अवैद्य कच्ची शराब के विरुद्ध चलाये जा रहें अभियान के तहत क्षेत्राधिकारी गोला रवींद्र कुमार वर्मा. जिला आबकारी अधिकारी एवं आबकारी निरीक्षक द्वारा अवैध कच्ची शराब के विरुद्ध चलाये गए संयुक्त अभियान के दौरान ग्राम भटपुरवा के जंगली क्षेत्र में मौके पर चार अदद भट्टी तथा दस हजार किलो ग्राम लहन नष्ट की गयी एवं पांच सौ लीटर अवैद्य कच्ची शराब वरामद कि गयी. शराब बनाने बाले  दूर से पुलिस को आता हुआ देखकर जंगल में भाग गए. पुलिस जिस स्थान पर एक बार दविस डाल देती हैं तो

अभियुक्त गण हर बार जगह बदल बदल कर नया ठिकाना बना लेते हैं. लेकिन क्षेत्राधिकारी गोला ने सोच रखा हैं कि तुम डाल डाल तो हम पात पात. इस कार्यवाही से अवैध कच्ची शराब बनाने बालों में हड़कंप मचा हुआ हैं. क्षेत्राधिकारी गोला की आबकारी विभाग के साथ बहुत बड़ी कार्यवाही हैं. इससे पूर्व भी क्षेत्राधिकारी गोला इसी माह  उपजिलाधिकारी गोला अखिलेश यादव एवं आबकारी निरीक्षक आनंद विक्रम के साथ संयुक्त रूप से थाना गोला क्षेत्र के जहानपुर तथा थाना मैलानी क्षेत्र की सांसिया कॉलोनी में भी हजारो किलो ग्राम लहन नष्ट कर चुके हैं तथा सैकड़ो लीटर अवैध कच्ची शराब की बरामदगी कर चुके हैं

जिला लखीमपुर खीरी से
कृष्णा अवस्थी की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment