गरीबो को पिछले 15 दिनों से नेशनल एन्टी क्राइम ह्यूमन राइट्स कौंसिल ऑफ इंडिया के नेशनल चेयरमैन श्री शोकत हुसैन मिर्ज़ा, भारतीय दलित साहित्य अकादमी और मलेकबावा ट्रस्ट पिछले 15 दिन से हर रोज़ हज़ारो फ़ूड पैकेट का इंतज़ाम करते आ रहे है

विश्व महामारी कोविद-19 कोरोना वायरस के चलते पूरी दुनिया में आपत्तिजनक माहौल है। इस महामारी से जूझने के लिए पूरी दुनिया एक हो चुकी है वही हमारी सरकार और इंडिया की कई संस्थाए इसमे

देश की सेवा और मानवता का सही उदाहरण स्थापित कर रही है। जिसमे लोकडौन के चलते निचली स्तरीय के और दिहाड़ी कर खाने वाले मज़दूर और गरीबो की ज़िंदगी मे भुखमरी की हालत हो रही है

जिसमे राहत का काम करने वाली गुजरात सूरत में गरीबो को पिछले 15 दिनों से नेशनल एन्टी क्राइम ह्यूमन राइट्स कौंसिल ऑफ इंडिया के नेशनल चेयरमैन श्री शोकत हुसैन मिर्ज़ा, भारतीय दलित साहित्य अकादमी और मलेकबावा ट्रस्ट पीछले 15 दिन से हर रोज़ हज़ारो

फ़ूड पैकेट का इंतज़ाम करते आ रहे है और आज रासन किट का इंतज़ाम कर गरीबो में शौकत मिर्ज़ा की वालंटियर टीम जिसमें सैयद मुजीबुद्दीन, साजिद अंसारी, यूनुस साह और अन्य सहकर्मियों की मदद से गरीबो में बांटा जाएगा इनकी इस देस सेवा को सलाम। जय हिंद ।

No comments:

Post a Comment