सोशल मीडिया पर हत्याकांड को बलात्कार जैसे झूठे मनगढ़ंत आरोप लगाकर फर्जी पोस्ट डालने पर कस्बा निवासी तस्लीम आलम के विरुद्ध संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की गई हैं

झिंझाना 13 अप्रैल । ।
  थाना प्रभारी निरीक्षक पी के सिंह के अनुसार दो दिन पूर्व एक गुमशुदा किशोरी की गला दबाकर की गई हत्या की घटना को तस्लीम आलम मोबाइल नंबर 9719001118 द्वारा सोशल मीडिया पर मृतका सोनी उम्र करीब 19 वर्ष संबंधित मुकदमा अपराध संख्या

168/ 2020 धारा 366, 302, 201 आईपीसी बनाम मोहित पुत्र वीर सिंह निवासी मोहल्ला शेखा मैदान कस्बा व थाना झिंझाना जिला शामली से संबंधित मृतका सोनी का फोटो लगाकर  भ्रामक, अपुष्ट,  सत्य से परे ,न्यूज़ को सोशल मीडिया  पर वायरल करके दोनों समुदायों को ऐसे समय पर उतप्रेरित करने का कार्य किया है । जिस समय पूरे देश व प्रदेश में लोक डाउन के साथ-साथ धारा 144 सीआरपीसी लागू है । थाना प्रभारी के अनुसार आईपीसी  की धाराओं के अंतर्गत  मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

No comments:

Post a Comment