मुज़फ़्फ़रपुर बिहार के तत्वाधान में गर्म हवा /लू के प्रभावों के न्यूनीकरण एवं प्रबंधन हेतु एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में किया गया

मुज़फ़्फ़रपुर बिहार।

कार्यशाला में उपस्थित जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि जलवायु परिवर्तन के कारण मौसम में हो रहे बदलाव एवं भीषण गर्मी से होने वाले दुष्प्रभावों को


दृष्टिगत रखते हुए राज आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने राज्य के लिए हीट एक्शन प्लान तैयार किया है ।उन्होंने कहा है कि सभी संबंधित विभाग ,सभी सरकारी एवं गैर सरकारी संगठन मिलकर अपने- अपने कार्य योजना के अनुरूप पूर्व तैयारियों , बचाव व राहत के उपायों से सम्बंधित अपने-अपने दायित्वों का गंभीरता से पालन करें, ऐसा


 निर्देश दिया गया है ताकि भीषण गर्मी के दुष्प्रभाव को रोकने में हम सफल हो सकें। उन्होंने कहा कि भीषण गर्मी/ लू के कारण बिहार के जनमानस के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। इसी अवधि में आगजनी की भी बहुत सी घटनाएं घटित होती हैं। जानमाल की क्षति होती है। इस स्थिति से निपटने के लिए ही हिट एक्शन प्लान बनाया


गया है जिसके आलोक में लू /गर्म हवाओं से बचाव को लेकर  बनाई गई विशेष कार्य योजना के तहत कार्य किए जाएंगे ।इस संबंध में सभी विभागों को निर्देशित भी किया गया है ।वहीं बैठक में उपस्थित अपर समाहर्ता आपदा अतुल कुमार वर्मा ने विभागवार बनाई गई


कार्ययोजना के बारे में  विस्तृत रूप से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जलवायु परिवर्तन एवं तापमान में वृद्धि आने वाले वर्षों में भीषण गर्म हवाएं / लू के तीव्रता एवं बारंबारता में वृद्धि करेंगे ।प्रत्येक वर्ष गर्मी के मौसम में भीषण गर्म हवाएं और लू का हमें सामना करना पड़ता


है। ऐसे में  एक समन्वित प्रयास के तहत कार्य की जरूरत है और उस हेतु ही यह कार्यशाला का आयोजन किया गया है।कार्यशाला में उपस्थित पटना से आए वैज्ञानिक आनंद शंकर ने गर्म हवा/ लू के बारे में विशेषकर उसके प्रभाव एवं उससे बचाव के उपायों पर विस्तृत

परिचर्चा की। कार्यशाला में राज्य में गर्म हवाएं /लू का परिदृश्य ,इसका भेद्यता मानचित्रण, गर्म हवाओं/ लू से होने वाले मृत्यु का वितरण, गर्म हवाएं /लू का अलर्ट तथा पूर्व चेतावनी तथा विभागवार कार्य योजनाओं के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी। विभिन्न

सरकारी विभागों, सिविल सोसाइटी संस्थान ,राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय गैर सरकारी संस्थान की भूमिका पर भी प्रकाश डाला गया।  कार्यशाला में जिला स्तरीय विभिन्न विभागों के पदाधिकारी एवं प्रखंड स्तरीय सभी पदाधिकारी उपस्थित थे।

मुज़फ़्फ़रपुर बिहार से उमाशंकर गिरी की रिपोर्ट।

No comments:

Post a Comment