कोटद्वार-भाबर में पुलिस और प्रशासन की घोर निष्क्रियता के चलते फल-फूल रहा है नशे का कारोबार

शिक्षित युवा बेरोजगार भी हो रहे हैं नशे का शिकार।नगर-निगम के 40 वार्डों में 200 से भी अधिक जगह गली-कूचों में खुलेआम बिक रही है स्मैक और अवैध शराब।कई महिलाएं भी हैं अवैध शराब और

स्मैक के धंधे में संलिप्त।कई नाबालिग युवक व युवतियां भी बीयर के नशे की हो रही हैं शिकार।पुलिस और प्रशासन की नाक के नीचे झूलापुल बस्ती,ग्रासटनगंज,आमपड़ाव और कोड़िया कैम्प में कई

महिलाएं तो शराब के साथ शबाब और साकी की भूमिका कर रही हैं अदा।कोटद्वार से सिगड्डी तक फैला हुआ है शराब माफियाओं का जाल।झूलापुल बस्ती और प्रजापतिनगर निवासी अवैध शराब

माफियाओं का कहना है कि उनके आई.जी,डी.आई.जी. तक है सीधे संबंध।हमारा क्या उखाड़ लेगा स्थानीय पुलिस और प्रशासन?स्मैक और शराब से जहां कई घर परिवार हो रहे हैं बर्बाद,वहीं पुलिस और

प्रशासन हो रहा है आबाद।कुछ तथा-कथित पत्रकारों का भी है इन अवैध शराब माफियाओं को संरक्षण प्राप्त।

No comments:

Post a Comment