बिजनौर-उत्तर प्रदेश में बिजनौर जनपद के नजीबाबाद मार्ग पर गांव शाहपुर सुक्खा के निकट रोडवेज बस एवं कार की आमने सामने की भिड़ंत हो गई। जिससे कार में सवार एक महिला सहित दो लोगों की मौत हो गई। जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में दो की हालत नाजुक बताई जा रही है।
गांव नंगला इस्लाम निवासी चौकीदार यूसुफ की पत्नी मुन्नी की रात नौ बजे तबीयत खराब होने पर परिजन उसे कार से बिजनौर ले गए थे। मुन्नी को बिजनौर अस्पताल में भर्ती कराकर परिजन कार से ही
शुक्रवार रात करीब 11 बजे अपने गांव नंगला इस्लाम लौट रहे थे। कार आफाक (23 वर्ष) पुत्र असगर चला रहा था। कार में आगे की सीट पर सलमा (37 वर्ष) पत्नी निजामुद्दीन पुत्री यूनुस बैठी थी। कार
में यूनुस के पुत्र सलीम (35 वर्ष), कसीम (23 वर्ष), लईक (18 वर्ष) पीछे की सीट पर बैठे हुए थे। गांव शाहपुर सुक्खा के निकट नजीबाबाद की ओर से आ रही रोडवेज बस से कार की भिड़ंत हो
गई। कार चालक आफाक व सलमा की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, जबकि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिनमें दो घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है।
एसएसआई अभितेन्द्र सिंह ने बताया कि दुर्घटना के बाद बस चालक एवं परिचालक बस को छोड़कर फरार हो गए। पुलिस घटनास्थल से बस को और क्षतिग्रस्त कार को कब्जे में ले लिया है। आफाक व सलमा की मौत से परिजनों में कोहराम मचा है।
:उत्तर प्रदेश -बिजनौर
गांव नंगला इस्लाम निवासी चौकीदार यूसुफ की पत्नी मुन्नी की रात नौ बजे तबीयत खराब होने पर परिजन उसे कार से बिजनौर ले गए थे। मुन्नी को बिजनौर अस्पताल में भर्ती कराकर परिजन कार से ही
शुक्रवार रात करीब 11 बजे अपने गांव नंगला इस्लाम लौट रहे थे। कार आफाक (23 वर्ष) पुत्र असगर चला रहा था। कार में आगे की सीट पर सलमा (37 वर्ष) पत्नी निजामुद्दीन पुत्री यूनुस बैठी थी। कार
में यूनुस के पुत्र सलीम (35 वर्ष), कसीम (23 वर्ष), लईक (18 वर्ष) पीछे की सीट पर बैठे हुए थे। गांव शाहपुर सुक्खा के निकट नजीबाबाद की ओर से आ रही रोडवेज बस से कार की भिड़ंत हो
गई। कार चालक आफाक व सलमा की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, जबकि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिनमें दो घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है।
एसएसआई अभितेन्द्र सिंह ने बताया कि दुर्घटना के बाद बस चालक एवं परिचालक बस को छोड़कर फरार हो गए। पुलिस घटनास्थल से बस को और क्षतिग्रस्त कार को कब्जे में ले लिया है। आफाक व सलमा की मौत से परिजनों में कोहराम मचा है।
:उत्तर प्रदेश -बिजनौर
No comments:
Post a Comment