कोरोना से बेखौफ श्रद्धालुओं ने वीतराग संत दयानंद गिरी महाराज का प्रकाशोत्सव केक काटकर मनाया

झिंझाना 20 मार्च। ।
   कस्बा स्थित मंदिर ठाकुरद्वारा के गीता सत्संग भवन में गुरुवार की शाम को धार्मिक भक्त समाज के नेतृत्व में आयोजित प्रकाश उत्सव

कार्यक्रम में आशीष मित्तल , राम कुमार कश्यप , नीलम बिंदल , राम दयाल सैनी आदि ने वीतराग संत दयानंद गिरी जी महाराज के जन्मदिवस की बधाइयां प्रस्तुत की। कार्यक्रम में पहुंचने वाले

श्रद्धालुओं को मुख्य द्वार पर सैनिटाइज कराया गया।
    धार्मिकभक्त समाज के मुख्य  कार्यकर्ता डॉ राकेश शर्मा  एवं अध्यक्ष नीरज मित्तल के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में


श्रद्धालुओं को संत दयानंद गिरी जी के परम शिष्य संत स्वामी आनंद स्वरूप गिरि जी ने फोन के माध्यम से उपदेश दिया। उन्होंने गुरुदेव के बताए मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कोरोना से डरने के बजाय स्वच्छता अपनाने की सलाह दी।

     कार्यक्रम में आर्य समाज के प्रधान अशोक बहादुर गोयल ने मुख्य वक्ता के रूप में श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए  प्रकाशोत्सव पर शुभ मुहूर्त आदि कार्यक्रमों को हवन यज्ञ द्वारा संपन्न करने की सलाह दी ।
प्रेम चंद वर्मा

No comments:

Post a Comment